कांग्रेस पार्टी का करारा जवाब मतदाता सूची एवं ओबीसी आरक्षण को लेकर सौपा ज्ञापन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कांग्रेस पार्टी का करारा जवाब मतदाता सूची एवं ओबीसी आरक्षण को लेकर सौपा ज्ञापन
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी मतदाता सूची में जमकर की गई गड़बड़ी औऱ ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जनता के साथ धोखा करने के आरोप के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के आह्वान पर मतदाता सूची के 2025 के शुद्धिकरण, औऱ ओबीसी आरक्षण सबंधी लबित प्रकरणों के समाधान की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन पत्र अपर कलेक्टर को सौपा गया।
इससे पूर्व सुबह साढ़े 11 बजे आस्था प्लाजा स्थित शहर कांग्रेस के अस्थाई कार्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन एकत्रित हुए और हाथों में वोट चोर गद्दी छोड़ की तख्तियां लिए हुए नारे बाजी करते हुए बड़े काफ़िले के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुँचे। जहाँ कांग्रेस के बरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
इस दौरान शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित शुक्ला जी , कटनी कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष कुवंर सौरभ सिंह जी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पूर्व विधायक सुनील मिश्रा जी और युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्रा जी ने मीडिया को भी सम्बोधित किया