सीवर लाइन बनी शहर की आफत शहर का हाल किसी से छुपा नहीं हैं, जहां न व्यवस्थाएं है न नालियां
कटनी जिला मध्य प्रदेश

सीवर लाइन बनी शहर की आफत शहर का हाल किसी से छुपा नहीं हैं, जहां न व्यवस्थाएं है न नालियां
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत शहर का हाल किसी से छुपा नहीं हैं, जहां न व्यवस्थाएं है न नालियां हैं
रोड की बात करें तो पिछले कई वर्षों से शहर अच्छी रोडों के लिए तरस रहा है, बची कसर सीवर लाइन ने पूरी कर दी है, कभी भी गड्ढा करके छोड़ दें या अधबना छोड़ दें, कोई बोलने वाला ही नहीं है
बिना सुरक्षा उपकरणों के धड़ल्ले से काम किया जाता है, जहां से नागरिक जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर होते हैं
हादसा हो भी जाए तो किसी को कोई परवाह नहीं, ना कोई सुनने वाला है ना कोई ध्यान देने वाला, हाल यह है
निर्माण एजेंसी से जुड़े लोग सुनने को भी तैयार नहीं हैं लगता है जैसे सब कुछ सेट है, किसी की परेशानी से कोई लेना देना ही नहीं, जहां काम हो चुका है उसे यूं ही मिट्टी पाटकर छोड़ दिया गया है
शहरवासी दिनभर धूल खाने को मजबूर हैं लगभग आधा शहर सांस की समस्याओं से घिरने की कगार में है।