राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी की उपस्थिति में महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार
सतना जिला मध्य प्रदेश
राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी की उपस्थिति में महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
मध्य प्रदेश जिला सतना में 26 अगस्त 2024/मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को जिला स्तर पर महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतना में श्रीकृष्ण के जीवन से विद्यार्थियों को सीखने-सिखाने वाले दृष्टांतो पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती Pratima Bagri ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में बच्चों द्वारा सुंदर पालना एवं बाल गोपाल की झांकी सजाई गई थी।
इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा प्रसंग का मंचन कर मित्रता के महत्व को दिखाया गया।
शिक्षकों, बच्चों द्वारा भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी गई तथा कार्यक्रम के उद्देश्य अनुरूप भगवान श्री कृष्ण के जीवन से विद्यार्थियों को ली जाने योग्य सीख पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर महापौर श्री योगेश ताम्रकार, नगर निगम अध्यक्ष श्री राजेश चतुर्वेदी, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, प्राचार्य व्यंकट क्रमांक-1 श्री सुशील श्रीवास्तव, प्रभारी प्राचार्य एमएलबी श्रीमती रेखा गुप्ता, श्री उत्तम बैनर्जी, श्री कृष्णा पाण्डेय, श्री शैलेन्द्र त्रिपाठी सहित बडी संख्या में छात्रायें उपस्थित रहे।