Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

थाना टी टी नगर पुलिस ने किया वाहन चोरी का खुलासा

मध्य प्रदेश

थाना टी टी नगर पुलिस ने किया वाहन चोरी का खुलासा

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

02- आरोपियों से किये कुल 07 दो पहिया वाहन जप्त

03- दो पहिया वाहन कुल मशरूका 7 लाख रूपये कीमती का किया जप्त

सम्पति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण रखने एवं मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी करने हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय भोपाल शहर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय, श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 1, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 1 के आदेशानुसार श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय संभाग टीटी नगर भोपाल के निर्देशित किया गया है।

घटना का विवरणः- दिनांक 04.08.25 को फरियादी सुरेश अभिचंदानी ने थाना आकर रिपोर्ट किया उसने अपनी मो.सा. सुबह अपने घर के नीचे खडी किया और करीब 09.00 बजे आकर देखा तो मेरी मो.सा. MP 04 QH 5710 वह पर नही दिखी जिसे आस पास तलाश किया जो नही मिली की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया ।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गौरव सिंह दोहर के द्वारा अपने थाना क्षैत्र में सघन गस्त कराते हुये चैकिंग पाईंट लगाये गये । दौराने चेकिंग के मो.सा. क्रँ. MP 38 MK 8724 पर सवार तीन लडको को रोका गया और उनसे नाम पता पुछा तो उन्होने अपना नाम साजन उर्फ रिंकू वर्मा, अनीस खान व एक विधि विरोधी बालक होना वताया जिनसे उक्त मो.सा. के संबंध में कागजात पुछे गये जिनके द्वारा मौके पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये मो.सा. सवार तीनो लडको से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो उन्होने उक्त वाहन चोरी का होना वताया तथा उनके द्वारा कई स्थानों से वाहन करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से अलग अलग स्थानो से कुल 06 मो.सा. विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पृथक से पेश किया जायेगा ।

दौराने विवेचना दिनांक 10.08.25 को लगातार हो रही वाहन चोरी को मद्देनजर रखते हुये थाना क्षैत्रान्तर्गत चोरी के विशेष स्थानो पर वाहन चेकिंग लगाई गई । दौराने वाहन चेकिंग उक्त वाहन को एक लडका अटल पथ पर चलाते हुये ला रहा था जिसे चेकिंग के दौरान रोका गया और वाहन के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गये तथा नाम पता पुछा जो विधि विरोधी बालक होना पाया गया, किन्तु उसके द्वार वाहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही किया । उक्त प्रकरण पर फरियादी द्वारा पूर्व से विडियो फुटैज प्रदाय किये गये थे जिसे देखने पर विडियो फुटैज में दिखाई दे रहा लडका थाने में पंजीबद्ध अपराध में हुबूहु उसी हुलिया का दिखाई दे रहा था व वाहन क्रं. MP 04 QH 5710 मो.सा. के संबंध में थाने पर जरिये मो. के जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन थाना टीटी नगर चोरी हुआ है । उक्त लडके से हिकमतअमली से पुछताछ की गई तो उसके द्वारा उक्त वाहन चोरी करना स्वीकार किया जिसे मौके से विधिवत जप्त किया गया ।

बरामद कुल कीमती मालः- कुल मश्ररूका लगभग 7,00,000/– रूपये

क्रँ वाहन क्रं. इंजन नंबर चेचिस नंबर
1 MP 04 UM 5320 HA10ELD9C07307 MBLHA10AY9C00806
2 MP 04 QK 8701 JC65E7132666 ME4JC658MH7042877
3 MP 04 SM 3421 F4862372885 MB8CF4CAHD8174777
4 MP 04 MY 1421 JBUBTE58542 MD2DSPAZZTPE64363
5 MP 37 MM 3227 DF5A1144055 MD625MF57F1A65219
6 MP 04 QH 5710 HA10ACHHEB9929 MBLHAR189HHF00280
7 MP 38 MK 8724 HA11EPJ9D05554 MBLHAR053J9D65126

नाम आरोपीगणः-01- साजन उर्फ रिंकु वर्मा पिता राजकुमार वर्मा उम्र 20 वर्ष नि.म.न.989 अहिर मोहल्ला थाना जहाँगीराबाद भोपाल

2. अनीश खान पिता कल्लू खान उम्र 27 वर्ष नि. बीएचईएल क्वाटर नेपाली मंदिर रोड थाना गोविन्दपुरा भोपाल

3. विधि विरोधी बालक 01

4. विधि विरोधी बालक 02

सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह दोहर, उनि राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, सउनि कन्हैया लाल यादव, प्रआर अनंत सोमवंशी, प्रआर ऋषिकेश राय, प्रआर कमलेश लाडे, प्रआर सुजीत पटेल, आर अरविन्द यादव, आर कपिल कौशिक आर अविनाश भारती, आर रितेश तिवारी, तकनीकी सहायता आर पुष्पेन्द्र भदौरिया जोन 1 कार्यालय, मप्रआर पूर्णिमा ठाकुर सिटी सर्विलेंस की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button