सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के समाधान में उत्कृष्ट कार्य स्वच्छता निरीक्षक मदनमोहन चौकसे को निगमायुक्त ने किया सम्मानित
कटनी जिला मध्य प्रदेश

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के समाधान में उत्कृष्ट कार्य स्वच्छता निरीक्षक मदनमोहन चौकसे को निगमायुक्त ने किया सम्मानित
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में– मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित और संतोषजनक समाधान के क्षेत्र में अप्रैल माह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर नगर निगम कटनी के स्वच्छता निरीक्षक एवं एल-1 अधिकारी श्री मदनमोहन चौकसे को निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अप्रैल 2025 में हेल्पलाइन पर प्राप्त 275 स्वच्छता संबंधी शिकायतों में से 271 का सफल निराकरण कर 98.55% समाधान दर प्राप्त की गई।
वहीं आवारा कुत्तों से संबंधित 24 तथा आवारा पशुओं से जुड़ी 5 शिकायतों का 100% निराकरण सुनिश्चित किया गया।
इस उत्कृष्ट कार्यप्रणाली के फलस्वरूप नगर निगम कटनी ने प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया है।
यह उपलब्धि नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों, विशेष रूप से स्वच्छता निरीक्षक श्री चौकसे के समर्पित प्रयासों का परिणाम है।
इसी क्रम में निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने स्वच्छता निरीक्षक चौकसे को बधाई पत्र प्रदान करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह की निष्ठा और सेवाभाव से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आमजन की समस्याओं का शीघ्र और संतोषजनक समाधान कर कटनी नगर निगम प्रदेश में अग्रणी बना रहेगा।