राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की स्माईल ट्रेन योजना से कटे-फटे होंठ की सर्जरी में मिली सफलता
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की स्माईल ट्रेन योजना से कटे-फटे होंठ की सर्जरी में मिली सफलता
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में स्माईल_ट्रेन_योजना से छह माह के कार्तिक के कटे-फटे होंठ की हुई सफल सर्जरी.
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की स्माईल ट्रेन योजना से हुई कटे-फटे होंठ की सफल सर्जरी ने छह माह के कार्तिक के चेहरे पर मुस्कराहट ला दी है।
जिला प्रबंधक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सुभाष शुक्ला के अनुसार मझौली विकासखण्ड के ग्राम मुरैठ निवासी संजीव बर्मन के पुत्र कार्तिक जन्म से ही कटे-फटे होंठ से पीड़ित था।m ni
नोडल अधिकारी डॉ दीपक गायकवाड़ के मार्गदर्शन में ग्राम मुरैठ, ब्लॉक मझौली में स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को इसकी जानकारी लगने पर स्माईल ट्रेन योजना से उसके होंठ की सर्जरी करने का निर्णय लिया गया।
कार्तिक के कटे-फटे होंठ की सर्जरी 5 फरवरी को दुबे सर्जिकल, घमापुर में डॉ. गुंजन दुबे व उनकी टीम द्वारा की गई।
स्माईल ट्रेन योजना से सफल सर्जरी और होने पर कार्तिक के माता-पिता ने शासन और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।