जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी लक्ष्य के अनुसार सभी पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने का करें प्रयास
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी लक्ष्य के अनुसार सभी पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने का करें प्रयास
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 26 नवम्बर 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सतना श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 का कार्य जारी है। पुनरीक्षण में 18-19 आयु वर्ग के लगभग 28525 युवा मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोडे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
26 नवम्बर को समीक्षा करने पर 29 दिवस व्यतीत होने के पश्चात भी प्राप्त फार्मों की संख्या निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध बहुत ही न्यूनतम पाई गई है।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 हेतु विधानसभागवार पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडे जाने के लिए सतना और मैहर जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 नवम्बर के पूर्व शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जाये।
समीक्षा में पाया गया कि विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट के लिए पुनरीक्षण हेतु निर्धारित लक्ष्य 5950 के विरूद्ध 13 नवम्बर तक कुल प्राप्त फार्मों की संख्या 2084 तथा अंतर 3866 है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव में निर्धारित लक्ष्य 5960, प्राप्त फार्म 1546 तथा अंतर 4414, विधानसभा क्षेत्र 63 सतना में निर्धारित लक्ष्य 6745, प्राप्त फार्म 1670, अंतर 5075, विधानसभा क्षेत्र 64 नागौद में निर्धारित लक्ष्य 6513, प्राप्त फार्म 1909, अंतर 4604, विधानसभा क्षेत्र 65 मैहर में निर्धारित लक्ष्य 7010, प्राप्त फार्म 2597, अंतर 4413, विधानसभा क्षेत्र 66 अमरपाटन में निर्धारित लक्ष्य 6665, प्राप्त फार्म 2640, अंतर 4025 तथा विधानसभा क्षेत्र 67 रामपुर बघेलान में निर्धारित लक्ष्य 7162 के विरूद्ध कुल प्राप्त फार्मों की संख्या 2989 तथा अंतर 4173 है।