गोसलपुर ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाने पहुंचे जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

गोसलपुर ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाने पहुंचे जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के नवनियुक्त उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर ने जिले के विकासखण्ड सिहोरा के प्रस्फुटन ग्राम सिहोरा में कल आयोजित रात्रिकालीन चौपाल में ग्रामीणों, परिषद के अमले, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों, मेंटर्स एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से समग्र ग्राम विकास के विभिन्न आयामों पर संवाद किया।
चौपाल में श्री नागर ने जल संरक्षण, जैविक खेती एवं पशुपालन जैसे कार्य विशेष रूप से गौ वंश संरक्षण पर विशेष ध्यान केंद्रित कर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज में अच्छा और अनुकरणीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाना चाहिए,
इससे सामाजिक कार्यकर्ता उत्साहित होते हैं और कार्य को गति मिलती है।
श्री नागर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आदर्श ग्राम की संकल्पना को पूर्ण करने के लिए परिषद के नेटवर्क में अधिक से अधिक संख्या में समाजसेवी संस्थाओं एवं स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी की जरूरत भी बताई।
ग्राम चौपाल में जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक ने उपस्थित सभी स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं को समाज आधारित आवश्यकताओं के अनुसार आयाम तय करके कार्य करने के लिए आवाहन किया।
चौपाल में संभाग समन्वयक जन अभियान परिषद जबलपुर रवि बर्मन एवं जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी भी मौजूद थे।