बरही नगर परिषद में कायाकल्प योजना के तहत लगभग 13 लाख रुपए की लागत से एक हजार मीटर लम्बी बीटी सड़क का कराया गया निर्माण कार्य
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

बरही नगर परिषद में कायाकल्प योजना के तहत लगभग 13 लाख रुपए की लागत से एक हजार मीटर लम्बी बीटी सड़क का कराया गया निर्माण कार्य
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत बरही नगर परिषद में 13 लाख रु की लागत से कायाकल्प योजना के तहत
एक हजार मीटर लम्बी बनाई गई बीटी सड़क
आदर्श आचार संहिता के चलते रुके हुए कार्यों को आचार्य संहिता की खत्म होते ही फिर शुरु करा दिए गए
जिससे विकास कार्यों में गति आई है तो कई वाडो में नवनिर्माण कार्य भी शुरू हो चुके है कहीं बनाई जा रही नाली तो कहीं हो रहा सड़क निर्माण का कार्य

मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत बरही नगर परिषद में कायाकल्प योजना के तहत लगभग 13 लाख रुपए की लागत से एक हजार मीटर लम्बी बीटी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया
इस योजना के तहत नगर के तीनो वार्ड के मार्गो पर रोड का निर्माण होना था जहाँ वार्ड क्रमांक 2 में सीसी रोड का निर्माण होना था तो वही 13 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 8 और 10 के मार्ग पर 30 एमएम की मोटी एक हजार मी लंबी बीटी रोड का निर्माण रातो रात कराया गया, तो वही चमकती रोड सुबह देख लोग खुश नजर आए

इस रोड का निर्माण खतौली रोड SH11 से बढ़ई मोहल्ला सराफा बाजार होते हुए
चौक बाजार तक कराया गया एक दशक के बाद नगर के वार्ड में विकास कार्य को शुरू हुआ देख वार्ड वासी अब राहत महसूस कर रहे है!




