Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

मंदिर के लिए दान में दी गई जमीन पर दबंगों का कब्जा साहू समाज ने ज्ञापन सौंप कर सात दिवस के अंदर की कार्यवाही की मांग

दमोह जिला मध्य प्रदेश

मंदिर के लिए दान में दी गई जमीन पर दबंगों का कब्जा साहू समाज ने ज्ञापन सौंप कर सात दिवस के अंदर की कार्यवाही की मांग

(पढिए सागर संभागीय ब्यूरो चीफ-पुरषोत्तम साहू की खास खबर)

मध्य प्रदेश जिला दमोह तहसील हटा – मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम काइखेड़ा ग्राम में एक अतिक्रमण कारी द्वारा मंदिर को दान में मिली भूमि पर कब्जा कर लिया गया है और बेदखली के आदेश के बाद भी अतिक्रमण हटाया नही जा रहा है,

जिसे हटाने को लेकर मंगलवार को साहू समाज हटा द्वारा एक ज्ञापन हटा एसडीएम राकेश मरकाम के समक्ष सौंपा गया।

जिसमें बताया गया कि मोजा काईखेड़ा मंडल मड़ियादो दानदाता श्रीमती सीतारानी पति स्व. रामरतन साहू निवासी काईखेड़ा द्वारा मंदिर श्री श्री 1008 राधा कृष्ण जी को दान में दी गई थी और उक्त भूमि वर्तमान में अभिलेख में सीतारानी के नाम दर्ज है किंतु भूमि में मंदिर का हित एवं साहू समाज का हित समाहित है।

जिसकी शेष भूमि पर सरजू उर्फ सटोला काछी पिता भागीरथ काछी निवासी काइखेड़ा द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है।

इसके पूर्व सीतारानी ने सीमांकन हेतु आवेदन लगाया था, जिसमें सटोला का अवैध कब्जा पाया गया था।

जिसमे अवैध अतिक्रमण कारी द्वारा तहसीलदार हटा एवं एसडीएम के समक्ष अपील आवेदन लगाया गया था

जहां भी जांच उपरांत सटोला काछी का अवैध कब्जा सिद्ध पाया गया था और कब्जे से बेदखली का आदेश जारी किया गया था। इसके बाद भी उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त नही किया जा रहा है।

अतिक्रमण कारी सरजू उर्फ सटोला का अतिक्रमण न हटाये जाने से मनोबल बढ़ा हुआ है और कहता है

मेरा कब्जा कोई नही हटा सकता एवं जो कब्जा हटाने आएगा तो वह मरने मारने की धमकी देता है, वही दानदाता को झूठे केस में फसाने की धमकी देता है, जिसकी शिकायत पर बगैर जांच के कोई कार्यवाही न किये जाने की मांग की गई है।

इसके अलावा बेदखली के आदेशों के बाद अपील की समयावधि भी गुजर चुकी है।

यहाँ ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि उक्त अतिक्रमण कारी का कब्जा शीघ्र हटाया जाए।

राष्ट्रीय तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर साहू एवं रनेह साहू समाज अध्यक्ष श्याम नायक ने बताया कि उक्त कब्जा 7 दिवस में नही हटाया गया तो आंदोलन के लिए विवश होंगे, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी।

इस दौरान सीतारानी साहू, लक्षमण साहू, पन्ना लाल साहू, सरमन मोदी, कमलेश नायक, गुड्डा भाटिया, नरेंद्र नायक, विनोद नायक, संतोष, राजेश, काशीराम, महेश साहू, केके साहू, अभिलाष पंडा, यश राज साहू, अनिल साहू, लालू महाजन, सतीश, मुकेश साहू, शंकर, वीकेश, उमाशंकर, भागचंद, गणेश, कुंदन लाल, राजू साहू, मनोज, अमित, सुनील, सुरेश, परषोत्तम साहू सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग मौजूद रहे।

हटा एसडीएम राकेश मरकाम ने ज्ञापन लेते हुए बताया कि शीघ्र ही उक्त प्रकरण में कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button