हटा उपजेल में हुआ पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का कार्यक्रम आयोजित
तहसील हटा जिला दमोह मध्य प्रदेश

हटा उपजेल में हुआ पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का कार्यक्रम आयोजित
(पढिए सागर संभागीय ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह तहसील हटा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हटा उप जेल में प्रथम चरण में प्रातः 7 बजे से मौजानंद योग समिति के सदस्यों द्वारा कैदियों को योग के विभिन्न आसन कराते हुए उनसे होने वाले लाभों को बताया. द्वितीय चरण में जेल परिसर में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से उपजेल अधीक्षक नागेंद्र चौधरी एवं स्टाफ के सदस्यों एवं कैदियों ने यज्ञ कर यज्ञ भगवान को विशेष मंत्रों से अपनी आहुतियां प्रदान की. यज्ञ आचार्य डॉक्टर सीएल नेमा ने यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डाला. यज्ञ के माध्यम से कैदियों ने नशा,
शराब व्यसन जैसी बुराइयों को त्याग कर शानदार एवं सज्जनता का जीवन जीने के संकल्प लिये. युग निर्माण योजना के 18 सत्संकल्प का पाठ कराया गया. जेलर साहब ने गायत्री परिवार एवं योग समिति के सदस्यों का आभार माना कि उन्होंने अपना अमूल्य समय दिया है
इस अवसर पर गायत्री परिजन रामकिशोर दुबे, रमेश श्रीवास्तव, शैलेंद्र नायक, जयप्रकाश नेमा, देव शंकर दीक्षित, डॉ गोपाल कुसमरिया गंगाराम पटेल जनपद सदस्य एवं योग समिति से डा एम एम पांडे, माखनलाल नेमा सुरेश सोनी, नारायण प्रसाद पटेल ,बीएस राजपूत, गोविंद रावत आदि अनेक परिजनों की उपस्थिति रही.