जिला कलेक्टर ने न्यायालयीन प्रकरणों को लेकर शासन का पक्ष मजबूती से रखने के दिये निर्देश
जबलपुर जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने न्यायालयीन प्रकरणों को लेकर शासन का पक्ष मजबूती से रखने के दिये निर्देश
(पढिए जबलपुर संभागीय ब्यूरो चीफ राजेश विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने न्यायालयों में प्रचलित प्रकरणों में शासकीय अधिवक्ता के माध्यम से शासन का पक्ष मजबूती के साथ रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।
श्री सक्सेना आज बुधवार को आयोजित बैठक में न्यायालयीन प्रकरणों में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे।
कलेक्टर ने बैठक में विभिन्न न्यायालयों में चल रहे प्रकरणों का विभागवार ब्यौरा लिया।
न्यायालयीन प्रकरणों के प्रति अधिकारियों को गंभीरता बरतने की हिदायत दी तथा तय समय सीमा के भीतर जवाबदाबा प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
श्री सक्सेना ने अवमानना के प्रकरणों में विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुये इनमें न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों का तत्परता से पालन किया जाये तथा समय पर कम्पलायन्स रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये।
श्री सक्सेना ने महिला एवं बाल विकास, नगर निगम, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय, लोक निर्माण विभाग, राजस्व आदि विभागों के प्रभारी अधिकारियों को अपने स्तर पर भी प्रतिदिन की न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यदि किसी प्रकरण में शासन के विरूद्ध आदेश पारित होता है
गंभीरता से लिया जायेगा और इसके लिये उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
न्यायालयीन प्रकरणों की कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-सात में संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, श्री शेरसिंह मीणा एवं श्री नाथूराम गौंड सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।