जिला में नरेंद्र दामोदरदास मोदी स्टेडियम बाबूपुर में सांसद ट्राफी के कबड्डी मैच का हुआ शुभारंभ
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला में नरेंद्र दामोदरदास मोदी स्टेडियम बाबूपुर में सांसद ट्राफी के कबड्डी मैच का हुआ शुभारंभ
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की ख़ास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 29 जनवरी 2024/सांसद खेल ट्रॉफी 2024 के अतंर्गत कबड्डी के मैच का शुभारंभ सोमवार को बाबूपुर के नरेंद्र दामोदर दास स्टेडियम में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि जिले में व्यवस्थित ढंग से खेलों को इतने बड़े स्वरुप में किया जा रहा है। जिसमें पूरे जिले के युवा खिलाड़ियों को भाग लेने का अवसर मिलता है।
सतना जिले में शुरू की गई सांसद ट्राफी से ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेलों को प्रोत्साहन मिला है।
खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का एक सशक्त मंच मिला है। उन्होंने बताया कि बाबूपुर स्टेडियम ग्राउंड का समतलीकरण कार्य, पेयजल व्यवस्था और आवश्यक सुधार सीएसआर मद से कराये जायेंगे।
इस अवसर पर सांसद श्री Ganesh Singh, जनपद अध्यक्ष सोहावल श्री राजेश रावत, उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री बाबूलाल प्रजापति, श्री पंकज सिंह परिहार, श्री अरुण सिंह, श्री रामसहाय गौतम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।
शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता कर रहे बिड़ला सीमेंट के सीईओ ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
आयोजन के संबंध में सांसद श्री गणेश सिंह ने बताया कि सन 2014 से सतना लोकसभा क्षेत्र से शुरू की गई सांसद खेल ट्रॉफी की पहल को अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर सभी लोकसभा क्षेत्रों में सांसद ट्राफी शुरू की गई है।
तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी खेलों को प्रोत्साहन देने सभी विधानसभा क्षेत्र में विधायक ट्रॉफी शुरू कराई गई है।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि जमीनी स्तर पर खेल विकास को बढ़ावा देने और उभरती खेल प्रतिभाओं को पोषित करने की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अटूट प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत हुई। इसके साथ ही
प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरु किये गये खेल कार्यक्रम खेलो इंडिया खेलो और सांसद ट्रॉफी जैसे आयोजनों की बदौलत देश के युवाओं का रुझान खेलों की ओर बढ़ रहा है।
देश के खिलाड़ी वैश्विक मंचों पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि देश के सभी क्षेत्रों के विकास के साथ ही खेल क्षेत्र में विशेष रुप से ध्यान दिया जा रहा है।
देश के युवाओं को खेल के क्षेत्र में बढ़ाने खेल यूनिवर्सिटी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ग्राउंड निर्माण कराये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि सतना जिले में बहुत खेल प्रतिभायें हैं।
सांसद खेल ट्रॉफी के आयोजन से ऐसी छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी।
जिससे सतना जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल के मंचों में खेलने का मौका मिलेगा।
सांसद श्री गणेश सिंह ने सांसद ट्रॉफी 2024 के संबंध में बताया कि सतना जिले में 10 स्थानों पर हो रहे
सांसद ट्रॉफी 2024 के विभिन्न खेल स्पर्धाओं का पवेलियन गु्रप की ओर से वेबसाईट और यू-ट्यूब सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे देश में लाइव प्रसारण किया जायेगा।
उन्होने बताया कि सांसद ट्रॉफी 2024 के खेलों के लिये अब तक 483 टीमों का पंजीयन और 6717 खिलाड़ियों ने ऑनलाईन पंजीयन कराया है। ट्रॉफी के अंतर्गत जिले के 10 स्थानों पर 8 प्रकार की खेल प्रतियोगितायें होंगी।
इनमें टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, रस्साकशी, कबड्डी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, कराटे, खो-खो (महिला एवं पुरुष) को शामिल किया गया है।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा और अन्य अतिथियों ने मैदान पर जाकर कबड्डी के महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया