जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने कहा आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 की चालू हुई तैयारियां
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने कहा आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 की चालू हुई तैयारियां*
(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
निर्वाचन और मतदान प्रक्रिया में सेक्टर अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका
सात विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण⚡
—–
सतना 14 जुलाई 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। सेक्टर अधिकारियों की भूमिका किसी भी निर्वाचन और मतदान प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं। सभी सेक्टर अधिकारी प्रथम प्रशिक्षण के बाद अगले दो-तीन दिनों में अपने आवंटित सेक्टर के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मूलभूत सुविधायें, पहुंच मार्ग, मोबाइल कनेक्टिविटी एवं निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित सभी औपचारिकताओं का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को दो चरणों में आयोजित जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह, मास्टर ट्रेनर डॉ. वीके गुप्ता, ईवीएम मास्टर ट्रेनर श्री बागरी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि निर्वाचन कार्य संचालन में सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक सेक्टर अधिकारी को 10-12 मतदान केन्द्रों का आवंटन किया गया है। बीएलओ को सूचना देकर अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की सुविधाओं, रूट चार्ट, वर्नरेबिलीटी मैपिंग आदि का आंकलन अभी से प्रारंभ कर दे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 3 से 10 अगस्त के बीच सेक्टर अधिकारियों को अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची का वाचन भी करना होगा।
दिये जा रहे प्रशिक्षण में अपने कर्तव्य और निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में गंभीरता से अवगत हो। उन्होंने कहा कि द्वितीय भ्रमण के दौरान सेक्टर अधिकारी प्रथम भ्रमण में पाई गई कमियों का सुधार भी देखेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की जायेगी और निर्वाचन आयोग मतदान केन्द्रों की गतिविधियों पर सतत नजर रखेगा। सेक्टर अधिकारी निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने से लेकर मतदान समाप्ति तक निष्पक्ष, स्वतंत्र, भय मुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी उठायेंगे।
सभी सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र का भ्रमण कर प्रपत्र एक में मतदान केन्द्र संबंधी जानकारी 20 जुलाई तक उपलब्ध करायेंगे। सेक्टर अधिकारी के लिए मतदान के पूर्व मतदान दिवस की पूर्व संध्या और मतदान दिवस के दिन महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां रहेगी। कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी सेक्टर आफीसरों को मतदान के 7 दिवस पूर्व विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि इस बार निःशक्त जन शिथिलांग और 80 वर्ष की अधिक आयु के मतदाताओं को उनके चाहने पर घर पहुंच मतदान की सुविधा भी दी जायेगी। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को कहा है कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण में वे अपना और अपने परिवार के व्यस्क सदस्यों का नाम मतदाता सूची में जुड़वा लेवें।
मास्टर ट्रेनर डॉ. वीके गुप्ता और ईवीएम मास्टर ट्रेनर श्री बागरी ने सेक्टर अधिकारी के कार्य दायित्वों, निर्वाचन प्रक्रिया, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश, मतदान प्रक्रिया, आदर्श आचरण संहिता, सीयू, वीयू और वीवीपैट मशीनों के संचालन, सावधानियों एवं प्रपत्रों की जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी सतना द्वारा शुक्रवार को प्रथम पाली में प्रातः 11 बजे से विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, रैगांव, नागौद, सतना के सेक्टर अधिकारी और द्वितीय पाली में अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक विधानसभा क्षेत्र मैहर, रामपुर बघेलान और अमरपाटन के सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।