*मीडिया कार्यशाला में जैविक खेती एवं लघु धान्य फसलों की दी गई जानकारी*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*मीडिया कार्यशाला में जैविक खेती एवं लघु धान्य फसलों की दी गई जानकारी*
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी । प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप पत्र सूचना कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार भोपाल द्वारा जिला प्रशासन एवं जनसंपर्क विभाग कटनी के सहयोग से पत्रकार बंधुओं के लिए एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला वार्तालाप का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जैविक कृषि एवं मोटा अनाज विषय पर जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। रामसुख दुबे ने पत्रकार बंधुओं को रासायनिक खाद के फसलों में उपयोग से भूमि मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को हो रहे नुकसान की जानकारी दिया।
जैविक कृषि के फायदों के विषय में बतलाया गया। कलेक्टर अभी प्रसाद के निर्देश एवं प्रयास से उन्हें शुरू हुई जैविक कृषि पाठशाला नैगवां मैं प्रत्येक मंगलवार को कृषकों को निशुल्क प्रशिक्षण देने की जानकारी कृषकों तक पहुंचाने का आग्रह किया। कृषकों की लागत अधिक होने के कारण कृषि में अपेक्षित फायदा नहीं होता तथा बाजार पर निर्भरता अधिक होने से बचाव के लिए कम लागत तकनीकी के अंतर्गत जैविक खेती करने ग्राम में उपलब्ध संसाधनों से जैविक खाद एवं कीटनाशकों को बनाकर फसलों में डालने से बाजार पर निर्भरता कम होगी ।
मोटा अनाज के अंतर्गत ज्वार बाजरा मक्का तथा लघु धान्य फसलों के अंतर्गत कोदो कुटकी रागी सावा कंगनी आदि की जानकारी दी गई। कम लागत कम समय कम सिंचाई तथा हर प्रकार की भूमि में पैदा की जाने वाली फसलें हैं इनमे प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट वसा रेशा कैल्शियम फास्फोरस एवं लौह तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। कार्यशाला में शासन द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई किसान सम्मान निधि उन्नत कृषि यंत्र फसल बीमा योजना केंचुआ खाद निर्माण बीज मिट्टी परीक्षण बायोगैस संयंत्र सिंचाई एवं अन्य योजनाओं में किसानों को दिए जा रहे अनुदान