Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*कृषि उत्पादन आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि आदान की समीक्षा*

सतना जिला मध्य प्रदेश

IMG_20230804_202132
IMG-20230817-WA0015
IMG-20230817-WA0011
IMG_20230820_075030
IMG_20230901_174710

*कृषि उत्पादन आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि आदान की समीक्षा*

(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)

फसल विविधीकरण को बढ़ावा दें तथा बाजार की मांग के अनुरूप
फसल लेने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें – कृषि उत्पादन आयुक्त
खेती की वास्तविकताओं तथा चुनौतियों को ध्यान में रखकर कृषि विकास योजना बनायें-प्रमुख सचिव
कृषि उत्पादन आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि आदान की समीक्षा की

मध्य प्रदेश जिला सतना 27 मई 2023/वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती वीरा राणा ने रीवा तथा शहडोल संभाग के कृषि आदान की समीक्षा की।

उन्होंने आगामी फसल के लिए खाद, बीज एवं कीटनाशकों की उपलब्धता के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि किसानों को फसल विविधीकरण के लिए प्रोत्साहित करें। रीवा तथा शहडोल संभाग में किसान मुख्य रूप से धान और गेहूं की फसल पर केंद्रित हैं। किसानों को बाजार की मांग के अनुसार अनाजों की खेती के लिए प्रोत्साहित करें। सिंगरौली, अनूपपुर तथा रीवा जिले में कृषि विविधीकरण के लिए अच्छे प्रयास हुए हैं। अनूपपुर और सिंगरौली में कोदौ तथा कुटकी की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके उत्पादक किसानों का पोर्टल में पंजीयन कराएं। पंजीकृत किसानों को कोदौ तथा कुटकी की खेती के लिए मिलने वाला अनुदान उनके बैंक खाते में दिया जाएगा। रीवा संभाग में फल तथा सब्जियों का अच्छा उत्पादन हो रहा है। संभाग फल उत्पादन में प्रदेश में चौथे स्थान पर है। यहां सब्जियों तथा फलों की खेती क्लस्टर में की जा रही है।

दोनों संभागों में मसालों, औषधीय पौधों की खेती, आम तथा अन्य फल-सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा दें। कृषि के क्षेत्र में विकास होने से रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। कई शिक्षित युवा भी सफलतापूर्वक खेती, पशुपालन एवं मछलीपालन कर रहे हैं। इस मौके पर सतना एनआईसी कक्ष में कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, उप संचालक कृषि मनोज कश्यप, उप पंजीयक के. पटनाकर, उप संचालक पशुपालन डॉ. प्रमोद शर्मा सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने सहकारी बैंकों की समीक्षा करते हुए कहा कि रीवा संभाग के सभी जिलों में सहकारी बैंकों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।

कलेक्टर बैंकों के कार्यों की नियमित समीक्षा करें। लंबित ऋणों की वसूली के लिए आरआरसी जारी कराएं। रीवा तथा सतना में गत वर्षों की तुलना में वसूली बढ़ी है सभी 2 लाख रूपये तक के डिफाल्टर किसानों को मुख्यमंत्री व्याज माफी योजना में पंजीयन कराकर उन्हें योजना का लाभ दें। इससे किसानों तथा बैंक दोनों को फायदा होगा। दोनों संभागों में पर्याप्त मात्रा में खाद तथा बीज उपलब्ध हैं। खाद की नियमित रैक लग रही हैं। सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को खाद के अग्रिम उठाव के लिए प्रेरित करें। गत वर्ष 30 जून तक समितियों तथा अन्य क्षेत्रों में खाद की जितनी बिक्री हुई थी उससे अधिक खाद अब तक जिलों में भंडारित की जा चुकी है। किसी भी स्थिति में खाद की आपूर्ति में कमी नहीं आएगी।

IMG-20230817-WA0015
IMG-20230817-WA0014
IMG-20230814-WA0026
IMG-20230814-WA0025
IMG_20230901_174710
IMG_20230901_174710

कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि अमृत सरोवर में मछली पालन अनिवार्य रूप से कराएं। इसके लिए अभी से पूरी कार्य योजना बना लें। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत तालाबों के निर्माण तथा मछली पालन के अन्य संसाधनों का विकास से कराएं। मछली पालन कम लागत में अच्छा लाभ देने वाला व्यवसाय है। मछली पालक तथा पशुपालक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्राथमिकता से जारी कराएं। मछली पालक किसानों को रीवा संभाग में लक्ष्य का शत-प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड जारी करके सराहनीय कार्य किया गया है। कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि पशुपालन विभाग की विभागीय योजनाओं में सभी जिलों में अच्छा कार्य हुआ है।

रीवा संभाग में पशुओं की संख्या बहुत अधिक है। दुधारू पशुओं की नस्ल सुधार का विशेष अभियान चलाएं। रीवा जिले में 20 हजार लीटर प्रतिदिन दूध ठंडा करने वाला संयंत्र स्थापित किया जा चुका है। संभाग में नये मिल्क रूट तथा दूध सहकारी समितियां बनाकर दूध के संग्रहण को बढ़ावा दें। रीवा में बसामन मामा गौ-अभ्यारण्य में निराश्रित तथा आवारा गौवंशों को बड़ी संख्या में रखने एवं वहां गोबर-संयंत्र जैविक खेती आदि से जोड़कर बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। कमिश्नर रीवा तथा शहडोल अपने संभाग के सभी कलेक्टरों एवं अन्य अधिकारियों को इसका भ्रमण करायें।

बैठक में प्रमुख सचिव कृषि अशोक वर्णवाल ने कहा कि सभी कलेक्टर जिले की कृषि विकास की कार्ययोजना बनाने में ध्यान दें यह केवल आंकड़ों की बाजीगरी नहीं है जिले की कृषि विकास की कार्ययोजना में भूमि, सिंचाई की उपलब्धता तथा खेती से जुड़े वास्तविक तथ्यों को शामिल करें। खेती के विकास तथा कृषि विविधीकरण के लिए सही तथ्यों को शामिल करते हुए कार्य योजना बनाये।

इसमें खेती की आधुनिक तकनीक, परंपरागत खेती के अच्छे गुणों, किसानों की कठिनाईयों को दूर करने के उपायों तथा खेती को लाभ का धंधा बनाने के उपायों को शामिल करें। उप संचालक कृषि केवल खाद, बीज बांटने के लिए फसल प्रदर्शन न लगाये। फसल प्रदर्शन के माध्यम से किसानों को आधुनिक तकनीक से परिचित करायें। एक जिला एक उत्पाद योजना में चिन्हित गतिविधियों के विस्तार तथा इसे बाजार से जोड़ने के प्रयास करें।

प्रमुख सचिव कृषि ने कहा कि विभागीय फसल प्रदर्शन में किसानों का चयन ठीक से करें और फसल प्रदर्शन की वीडियोग्राफी कराकर ऑन रिकॉर्ड रखें। उन्होंने कहा कि कृषि प्लान के 10 बिंदुओं की गतिविधि में जिले के मुताबिक उन्नत बीज, उन्नत तकनीक, उत्पादन प्रमोट किए जा सकते हैं उन्हें एप्लाई करें। प्रमुख सचिव ने कहा कि जिले की फसल उत्पादकता मंडी स्तर पर फसल की आवक से मैच करनी चाहिए।

कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि हर जिले में कृषि और उद्यानिकी से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करें। इस कार्यशाला में जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि सहित कृषि और उद्यानिकी के अधिकाधिक किसानों को बुलाकर फसलों का स्कोप बताएं। कृषि उत्पादन आयुक्त की बैठक में सबसे पहले सतना जिले का प्रेजेंटेशन देते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने खरीफ फसलों की तैयारी, आदान व्यवस्था, उर्वरकों का अग्रिम भंडारण तथा जिला कृषि विकास प्लान के बारे में जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़