*कलेक्टर ने लाडली बहना योजना अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं वार्ड प्रभारियों की ली बैठक*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

बहनों की तरक्की में ही जिले की तरक्की – कलेक्टर
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी होंगे सम्मानित – कलेक्टर
कलेक्टर ने लाडली बहना योजना अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं वार्ड प्रभारियों की ली बैठक
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/15 अप्रैल 2023/
कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा कि बहनों की तरक्की में जिले, राज्य एवं देश की तरक्की है। बहने आगे बढ़ेगी तो परिवार आगे बढ़ेगा, परिवार आगे बढ़ेगा तो समाज आगे बढ़ेगा और समाज आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। राज्य शासन द्वारा बहनों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना चलाया गया है। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं वार्ड प्रभारियों का आह्वान करते हुए कहा कि सब मिल कर कार्य करें और जिले में सभी पात्र महिला हितग्राहियों को लाडली बहना योजना का लाभ दिलाया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर वंदना वैद्य ने दिन शनिवार को मानस भवन शहडोल में आयोजित लाडली बहना योजना अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं वार्ड प्रभारियों बैठक में दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में सभी की प्राथमिकता लाडली बहना योजना में सभी पात्र महिला हितग्राहियों के फॉर्म भरे जाने की है। रविवार तक सभी पात्र शेष हितग्राहियों के ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कर लिया जाए तथा सोमवार को सभी पात्र हितग्राहियों के फॉर्म भरकर पूर्ण कर लिया जाए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि जो वार्ड प्रभारी अथवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उत्कृष्ट कार्य करेंगे। उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, परियोजना अधिकारी आनंद अग्रवाल, पर्यवेक्षक वर्षा पांडेय, धनंजय एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा वार्ड प्रभारी उपस्थित रहे।