*एमपीयूडीसी द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

एमपीयूडीसी द्वारा कार्यशाला का आयोजन
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/2 मार्च 2023/
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा स्वयं सेवी संगठन कल्पतरू ग्रामद्योग के तत्वाधान में शहडोल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। परियोजना में अनुश्रवण और मूल्याकंन की महत्ता विषय पर कार्यशाला में चर्चा की गई। कल्पतरू के पीयूष त्रिपाठी और देवेन्द्र सिंह ने प्रतिभागियों को विषय की आवधारणा समझाते हुए प्री सर्वे में प्राप्त आकड़ों की जानकारी दी।
कार्यशाला में नगर पालिका के अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल रहे। कार्यक्रम में नगर पालिका के पार्षदगण, मुख्यनगर पालिका अधिकारी अमित कुमार तिवारी,परियोजना प्रबंधक पवन कुमार जैन,फिल्ड इंजीनियर,संविदाकार के प्रतिनिधि सहित नगर गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा विश्व बैंक के सहयोग से शहडोल में सीवरेज परियोजना का कार्य किया जा रहा है।