*कृषि के साथ सब्जी उत्पादन कर परिवार को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रहे शिकारी सिंह*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

कृषि के साथ सब्जी उत्पादन कर परिवार को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रहे शिकारी सिंह
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/08 जनवरी 2023/
महात्मा गांधी रोजगार गारण्टी स्कीम के तहत जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत छातापटपर में शिकारी सिंह पिता गुल्ला गोंड़ की भूमि पर कपिलधारा कूप के निर्माण से उनके खेती-किसानी के कार्य में वृद्धि हुई है।
उन्होंने बताया कि पहले वह अपनी भूमि में पानी की सुविधा नही होने से वर्षा जल आधारित कृषि कार्य करते थे। पर अब कपिलधारा कूप के निर्माण से खरीफ मौसम में धान की फसल और रबी के मौसम में सब्जी उत्पादन का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि एक हेक्टेयर जमीन में मटर, आलू, लहसुन, मिर्ची व टमाटर का उत्पादन कर लगभग 30 से 35 हजार रुपये की आमदनी प्राप्त कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि कपिलधारा कूप निर्माण से परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है तथा सामाजिक स्थिति भी मजबूत हुई है। सरकार की योजना से लाभ प्राप्त कर शिकारी सिंह व उनका परिवार बहुत खुश है व सरकार के प्रति आभार भी ज्ञापित करता है। उन्होंने अपनी पड़त भूमि को दिखाते हुए कहा कि जो भूमि बंजर थी उसे भी उन्होंने फसली बना लिया है।