Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*राष्ट्रीय लोक अदालत में 436 प्रकरणों का हुआ निराकरण, 15 लाख रुपयें से अधिक की राशि का अवार्ड पारित*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

राष्ट्रीय लोक अदालत में 436 प्रकरणों का हुआ निराकरण, 15 लाख रुपयें से अधिक की राशि का अवार्ड पारित

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
जिला – अनूपपुर,(मध्य प्रदेश)

अनूपपुर/13 नवम्बर 2022/

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 12 नवम्बर को जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित तहसील कोतमा व राजेन्द्रग्राम की सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय में प्रातः 10.30 बजे प्रधान जिला न्यायाधीश रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक शुक्ला, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। लोक अदालत के लिये जिला न्यायालय अनूपपुर एवं तहसील न्यायालय कोतमा व राजेन्द्रग्राम में कुल 14 खण्डपीठों का गठन किया गया था। जिसमें राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, चेक अनादरण से सम्बधीत प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के द्वारा किया गया।

जिला मुख्यालय, अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में लंबित प्रकरणों में से 2826 प्रकरणों को लोक अदालत मे रेफर किया गया, जिनमे से कुल 436 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन के 3725 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिनमें से 274 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ। आयोजित लोक अदालत में कुल राशि 15487950 अवार्ड पारित किया गया। आयोजित लोक अदालत में समस्त न्यायाधीश, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह, अधिवक्तागण, कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button