*मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के वरिष्ठ नागरिकों की ट्रेन में देखरेख हेतु अनुरक्षक किए गए हैं नियुक्त*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के वरिष्ठ नागरिकों की ट्रेन में देखरेख हेतु अनुरक्षक किए गए हैं नियुक्त*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट )
मध्य प्रदेश जिला सतना में 09 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश से 5 विशेष ट्रेन 17 सितंबर को प्रारंभ हो रही हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 60 वर्ष की अधिक आयु के वरिष्ठ यात्री 17 सितंबर को विशेष ट्रेन से तिरुपति की यात्रा पर जायेंगे। इस विशेष ट्रेन में सतना जिले के 300 वरिष्ठ पात्र यात्रियों का कोटा निर्धारित है।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने वरिष्ठ तीर्थ यात्रियों की ट्रेन में देखरेख एवं यात्रा प्रारंभ होने से वापस आने तक की जवाबदारी के लिये 6 अनुरक्षकों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेशानुसार नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला, राजस्व निरीक्षक सुरेश स्वर्णकार, लालमणि पांडेय, राजेश कुमार वर्मा, मुनेन्द्र तिवारी, शिवपुरोहित गौतम की ड्यूटी लगाई है। जबकि रिजर्व में नायब तहसीलदार अजीत तिवारी, राजस्व निरीक्षक सुदामा प्रसाद कोल और पन्नालाल रावत को शामिल किया गया है। नियुक्त सभी अनुरक्षक का 17 सितंबर को ट्रेन रवाना होने के 3 घंटे पूर्व रेल्वे स्टेशन में उपस्थित होकर तीर्थ यात्रियों को आवंटित सीट में बैठाना सुनिश्चित करेंगे। कोई भी अनुरक्षक अपने किसी सहायक, परिवारजन और रिश्तेदार को साथ लेकर नहीं जायेंगे, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
सभी अनुरक्षकों को निर्देशित किया गया है कि ट्रेन के प्रस्थान होने के उपरांत प्रति 4 घंटे के बाद तीर्थयात्रियों की कुशलता के संबंध में तीर्थदर्शन योजना के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही तीर्थयात्रियों को समय-समय पर उत्तम गुणवत्ता का नाश्ता, भोजन एवं पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।