*पत्रकार वरुण गूजर के खिलाफ छेड़खानी का झुठा मुकदमा दर्ज होने से महासंघ के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन*
तहसील रघुराजनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*पत्रकार वरुण गूजर के खिलाफ छेड़खानी का झुठा मुकदमा दर्ज होने से महासंघ के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन*
(पढ़िए तहसील रघुराजनगर से संवाददाता पीयूषा सिंह बघेल की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना के अंतर्गत नागौद तहसील के पत्रकार वरुण गूजर पर दवाव में आ नागौद पुलिस द्वारा छेड़खानी का झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। जिस बात की नाराजगी जिले भर के पत्रकारो स्पस्ट रूप से देखने को मिली। जिसको लेकर पत्रकार महा संघ के लोगो ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करवाते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्य वाही करने की मांग की है।
पत्रकार संघ ले लोगो का कहना है जिस महिला व नाबालिग के कथन पर मुकदमा कायम किया गया उनके पूर्व में दिए गए बयानों के आधार पर पूरे ममाले से पर्दा अपने आप उठ जाएगा।।
पत्रकार वरुण गूजर को राजनैतिक सडयंत्र के तहत फसाया गया है जिसकी निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की गई है