*शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल में आयोजित हुई वाद – विवाद प्रतियोगिता*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल में आयोजित हुई वाद – विवाद प्रतियोगिता
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर
शहडोल/13 नवम्बर 2021/
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में दिन शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला अपर सत्र न्यायाधीश अनूप कुमार त्रिपाठी की उपस्थित में शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल में लिंग परीक्षण एवं इसके दुष्परिणाम के विषय में वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में काफी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज के संचालक एवं कर्मचारी, जिला लोक अभियोजन अधिकारी, पैनल अधिवक्ता पैरालीगल वालेंटियर्स, सहित छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहीं।