Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*राजनीतिक दबंगों के डर से सुरक्षित नहीं सरला नगर की जनता 24 घंटा रहता है डर का माहौल*

तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*राजनीतिक दबंगों के डर से सुरक्षित नहीं सरला नगर की जनता 24 घंटा रहता है डर का माहौल*

मध्य प्रदेश सतना जिला थाना मैहर अंतर्गत शिव कॉलोनी पोस्ट सरला नगर की जनता ने कहां 6 नवंबर 2021 को शाम 8:00 बजे के लगभग असामाजिक एवं राजनीतिक दबंगों ने पहुंचकर बेखौफ गुंडागर्दी के साथ विकास पयासी एवं अन्य समाज के लड़कों ने गाली गलौज एवं डंडे से मारपीट करने लगे और जो व्यक्ति मोहल्ले में आवाज उठा रहा था कि भाई क्यों मारपीट कर रहे हो क्यों मार रहे हो तो उसी को ही मारना चालू कर देते थे

तभी पीड़ित प्रदीप सिंह रघुवंशी और उसके मामा के लड़के राहुल सिंह रघुवंशी घर के बाहर निकलकर मना किए की मेरे घर के पास गाली गलौज मारपीट ना करो तभी यह चार लोगों ने मिलकर उन दोनों पर लाठी एवं डंडा बरसाना चालू कर दिए फिर पूरी तरह से शिव कॉलोनी में लोगों में हड़कंप मच गया और आवाज को सुनकर पीड़ित के घर वालों ने बाहर निकल कर बचाओ बचाओ चिल्लाना चालू कर दिये तो फिर शिव कॉलोनी एवं मोहल्ले की जनता चारों ओर से इकट्ठा होने लगी तो चारों दबंग लोग अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए

सूचना के मुताबिक मौके पर हंड्रेड डायल पहुंच कर उस मोटरसाइकिल को वही उनके घर पर रखवा दिए इसके बाद पुलिस के कहने पर पीड़ित परिवार मैहर थाना पहुंच कर f.i.r. दर्ज करवाया और प्रदीप सिंह रघुवंशी के बाएं हाथ में डॉक्टर के द्वारा फैक्चर की रिपोर्ट बताई जा रही है और राहुल के कई जगह लाठी- डंडा के आधुनिक चोट बताई बताई गई जिसमें धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी के तहत चार आरोपियों के खिलाफ खानापूर्ति के लिए मुकदमा दर्ज किया गया

सूत्रों के द्वारा दी गई जानकारी रात्रि में कुछ असामाजिक दबंगों ने घर पर खड़ी गाड़ी मांग रहे थे लेकिन जिम्मेदारी निभाते हुए कहा कि जब तक पुलिस नहीं आएगी जब तक हम गाड़ी नहीं देंगे तो आंगनवाड़ी महिला बाल विकास में पदस्थ रविता सिंह अपने रिश्तेदारी सरलानगर में आई थी और उनकी फोर व्हीलर नीले रंग की खड़ी गाड़ी में दबंगों ने आग लगा दी और गाड़ी जलकर खाक हो गई यह गाड़ी में आग लगाने की घटना रात्रि की बताई जा रही है

*आरोपीगण* विकास पयासी सरदार दाहिया अफसर खान आदर्श पटेल

पीड़ित परिवार का आरोप

लेकिन पीड़ित परिवार ने मैहर थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम पर आरोप लगाते हुए कहा की राजनीतिक दबाव के कारण हम गरीबों की सुनवाई नहीं की जा रही और हमारे सरला नगर के शिव कॉलोनी में ऐसी कई घटनाएं पहले भी हो चुकी है लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं की गई और राजनीतिक दबंगों से हम लोग डर डर के अपने परिवार के साथ जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर है

*मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट*

Related Articles

Back to top button