*मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शहडोल संभाग में चलाए अभियान – कमिश्नर*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शहडोल संभाग में चलाए अभियान – कमिश्नर
फर्जी चिटफंड कम्पनियों के विरुद्ध करें सख्त कार्यवाही कलेक्टर्स – कमिश्नर
कोविड अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की सतत मॉनिटरिंग करे कलेक्टर्स – कमिश्नर
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/08 सितम्बर 2021/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि, शहडोल संभाग में फर्जी चिटफंड कम्पनियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा है कि, शहडोल संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय फर्जी चिटफंड कम्पनियां लोगों को प्रलोभन देकर उनके परिश्रम की राशि लेकर चली जाती है ऐसी फर्जी चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध शहडोल संभाग के सभी जिलों मेें सख्त कार्यवाही होना चाहिए। कमिश्नर ने कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि इसके लिए उन्हें दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में अपने सूचना तंत्र को प्रभावी बनाना होगा, पटवारियों और कोटवारों से जानकारी एकत्रित कर फर्जी चिटफंड कंपनियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर शहडेाल संभाग राजीव शर्मा दिन बुधवार दिनांक 8 सितम्बर 2021 को कमिश्नर कार्यालय में आयोजित कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कलेक्टरों को निर्देशित कर रहे थें। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना, अपर कलेक्टर शहडोल अर्पित वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कमिश्नर ने कलेक्टरों को निर्देशित दिए कि, नागरिकों को शुद्व एवं स्वच्छ खाद्यान्न सामग्रियां उपलब्ध कराने के लिए शहडोल संभाग में मिलावटखोरों के विरूद्व अभियान चलाना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि नागरिकों को उच्च गुणवत्ता एवं स्वच्छ खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध हो इसके पुख्ता इंतजाम होना चाहिए। कमिश्नर ने दूषित खाद्यान्न सामग्री बेचने वालों के विरूद्व भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टरों को दिए। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में शहडोल संभाग से मानव तस्करी की संघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए कमिश्नर ने कहा कि, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना तंत्र को मजबूत बनाएं, सूचना मिलने के बाद मानव तस्करी में संलग्न लोंगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि भ्रूण हत्या के प्रकरणों को रोकने के लिए शहडोल संभाग में परिणाममूलक कार्यवाही होना चाहिए,डिस्पेशियों एवं नर्सिंग होम की समय-समय पर जांच भी होना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए भू्रण हत्या रोकने के लिए निरंतर प्रयास होना चाहिए। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कमिश्नर ने कोविड कल्याण योजना की जिलेवार की समीक्षा करते हुए कहा कि, कोविड कल्याण योजना के अंतर्गत कोविड अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की सभी कलेक्टर सतत मॉनिटरिंग करेंगे तथा पीड़ित परिवारों को प्राथमिकता के साथ अनुकंपा नियुक्ति दिलाना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में शहडोल संभाग में ऑक्सीजन प्लांटों के निर्माण की जिलेवार समीक्षा भी की। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल मेहताब सिंह, उमरिया अंशुल गुप्ता, अनूपपुर मिलिंग नागदेवे, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व बी.के. पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।