*तत्परता, तन्मयता, जागरूकता एवं सक्रियता के साथ सभी अधिकारी महा वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाएं – अपर कलेक्टर*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

तत्परता, तन्मयता, जागरूकता एवं सक्रियता के साथ सभी अधिकारी महा वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाएं – अपर कलेक्टर
उत्साह एवं उमंग के साथ टीकाकरण महा-अभियान सभी निभाए सहभागिता – अपर कलेक्टर
अपर कलेक्टर ने वैक्सीनेशन महा-अभियान के पूर्व तैयारियों की विभिन्न ग्रामों में की समीक्षा
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/23 अगस्त 2021/ अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने दिन सोमवार दिनांक 23 अगस्त 2021 को जनपद पंचायत बुढार के ग्राम केशवाही, बहगड़, जैतपुर, झींकबिजुरी एवं भमला का संयुक्त रुप से भ्रमण कर 25 एवं 26 अगस्त 2021 को प्रारंभ होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन महा-अभियान की पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन महा-अभियान पूर्व के तर्ज पर इस महा-अभियान में भी तत्परता, तन्मयता, जागरूकता एवं सक्रियता के साथ सभी अधिकारी अपने कार्यों का निर्वहन करें तो निश्चित ही हम वैक्सीनेशन महा-अभियान में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्साह एवं उमंग के साथ टीकाकरण महा-अभियान सभी सहभागिता निभाए तथा अपने ग्राम को जिले के शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड ग्रामों में शामिल करें।
अधिकारी एवं कर्मचारी आपस में बनाएं समन्वय – अपर कलेक्टर
बैठक में उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए वैक्सीनेशन महा-अभियान को सफल बनाएं। साथ ही अभियान को सफल बनाने हेतु जनप्रतिनिधियों, प्रभुत्व नागरिकों, समाजसेवियों को भी जोड़ें तथा महा-अभियान में कोई भी व्यक्ति छूट ना पाएं इसके लिए घर-घर दस्तक देकर ड्यूलिस्ट लेकर टीकाकरण से वंचित लोगों को चिन्हित कर उनका टीकाकरण कराएं तथा द्वितीय खुराक टीकाकरण की समय अवधि पूरी हो चुकी है उन्हें द्वितीय टीका लगवाए इसके लिए डौंडी पिटवाकर सघन प्रचार-प्रसार किया जाए।
अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक में अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन महा-अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने तथा लक्ष्य की पूर्ति करने हेतु सर्वे कर जहां वैक्सीनेशन हुई है, वहां की सूची तैयार करें तथा छूटे हुए लोगों की सूची बीएलओ, हेल्थ वर्कर, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि से मंगाकर वैक्सीनेशन कराएं तथा जो व्यक्ति कोविड-19 का प्रथम वैक्सीनेशन करा चुके हैं, उनका दूसरा डोज वैक्सीनेशन लगाने हेतु प्रेरित करें तथा उनका वैक्सीनेशन करवाएं।
खंड चिकित्सा अधिकारी को दिए निर्देश
बैठक में अपर कलेक्टर ने खंड चिकित्सा अधिकारी ब्यौहारी को निर्देशित किया कि चिकित्सकीय अमला जिसकी ड्यूटी जिस कार्य के लिए वैक्सीनेशन हेतु लगाई गई है, वह अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें।
इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान नायब तहसीलदार चंद्र कुमार बट्टे, बुड्ढा क्षेत्र के समस्त सेक्टर अधिकारी, आरसीसी, सीएसी, सेक्टर डॉक्टर्स, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।