*विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर हुई विविध जनजागरूकता गतिविधियों कि बैठक*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर हुई विविध जनजागरूकता गतिविधियों कि बैठक
शहडोल / दिन सोमवार दिनांक 12 जुलाई 2021 को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एस. सागर ने बताया कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह जिले में मनाया जा रहा है। दिन सोमवार दिनांक 11 जुलाई 2021 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रचार – प्रसार की गतिविधियां की गई।
विकासखंड स्तर पर जन – जागरूकता रैली निकालकर जन संख्या स्थिरीकरण के बारे में लोगो को जागरूक किया गया एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आशा कार्यकर्ताओं के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला प्रशिक्षण केन्द्र शहडोल में डीएचओ-2 डाॅ.योगेन्द्र पासवान एवं डीपीएम मनोज द्विवेदी द्वारा शहरी क्षेत्र शहडोल के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जनसंख्या स्थिरता के फायदे आम जनमानस को पहॅुचाने के लिए समझाईस दी गई। तत्पश्चात जन-जागरूकता रैली प्रशिक्षण केन्द्र के सामने से निकलकर शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो से गुजरकर आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्रवाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी इस संदेश दिया गया।
जिले में परिवार कल्याण स्थिरता माह बनाया जा रहा है। विश्व जनसंख्या दिवस में कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी गतिविधियां की जा रही है।
इस स्थिरता माह में यह प्रयास किया जाएगा कि अधिक से अधिक पात्र हितग्राही पुरूष नसबंदी एवं महिला नसबंदी सेवाएं का लाभ उठा सकें तथा बच्चों में अंतराल के लिए अधिक से अधिक पात्र हितग्राही को गर्भ निरोधक अस्थाई साधन निरोध ,ओरल पिल्स, कॉपर.टी आदि का लाभ दिया जा सकें।
विकासखंड स्तर पर महिला एवं पुरुष नसबंदी शिविरों का आयोजन कराकर उन्हें परिवार नियोजन स्थाई साधन की सुविधा प्रदान की जाएगी एवं व्हीएचएनडी के माध्यम से परिवार कल्याण के स्थाई साधन निरोध, ओरल पिल्स, कॉपर-टी आदि प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा लगाया जाएगा। इस अवसर पर चिकित्सक, प्रभारी मीडिया अधिकारी धीरेन्द्र श्रीवास्तव, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशाकार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, डीपीएम मनोज द्विवेदी सहित अन्य चिकित्सकीय अमला उपस्थित रहा।