*मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी और मेरा वार्ड मेरी जिम्मेदारी- प्रभारी मंत्री*
जिला धौलपुर राजस्थान

कोरोना प्रबंधन समीक्षा बैठक
का हुआ आयोजन
*मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी और मेरा वार्ड मेरी जिम्मेदारी- प्रभारी मंत्री*
एंकर -धौलपुर जिले में में शहर एवं गांवों में कोरोना संक्रमण के तेजी से प्रसार को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार उपचार की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रही है। प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में प्रभारी मंत्री ने विधायकों द्वारा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट हेतु दी जाने वाली ग्रांट,ग्रामीण इलाकों में संक्रमण के फैलाब के नियंत्रण हेतु किये प्रयासों ,ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर ऑपरेट करने हेतु बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जनरेटर लगाने सहित वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि सीएचसी एवं पीएचसी तक कोविड उपचार की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा नर्सिंगकर्मियों तथा एक हजार मेडिकल ऑफिसर्स की अस्थायी आधार पर तत्काल सेवाएं ली जाएं। उन्होंने आगामी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक स्तर पर कोविड कंसल्टेशन एवं कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित सीएचसी में आईसीयू एवं हाई फ्लो ऑक्सीजन के दस बेड के साथ ही इनमें शिशु गहन चिकित्सा इकाई की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
*कोविड प्रबंधन के संबंध में चर्चा-*
कोविड संक्रमण, लॉकडाउन तथा संसाधनों की उपलब्धता सहित अन्य संबंधित विषयों पर समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड रोगियों को स्थानीय स्तर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा मिल सके इसके लिए प्रत्येक पीएचसी तथा सीएचसी पर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा जोर इस बात पर होना चाहिए कि कैसे हम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करें। राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को इलाज के भारी-भरकम खर्च से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ की है। उन्होंने अधिकारियों को इसके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।कोविड रोगियों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों के समूह द्वारा इसका विशेष अध्ययन करवाया जाए।
उन्होंने ब्लैक फंगस बीमारी के पैकेज को भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में शामिल करने के बारे में जानकारी दी ।
*तूफान आने की आशंका हेतु की गई व्यवस्थाओं के निर्देश-*
उन्होंने गुजरात से आने वाले समुद्री तूफान के मद्देनजर जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारू रखने और बफर स्टॉक तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तूफान के कारण अस्पतालों को बिजली आपूर्ति में व्यवधान नहीं आए। उन्होंने अस्पतालों में विद्युत जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए। साथ ही आपदा प्रबंधन की टीमों को तूफान से संभावित असर वाले क्षेत्रों में तैनात किए जाने और हर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने “मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी और मेरा वार्ड मेरी जिम्मेदारी” का नारा देकर लोगों में जागरूकता का आव्हान किया । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराने, टेस्टिंग तथा ट्रेसिंग पर और अधिक जोर दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने ऑक्सीजन सप्लाई बाधित न होने के लिए सभी स्तर पर आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश दिए गए हैं।
*जिला प्रशासन का मजबूत प्रबंधन*
जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले में जिन स्थानों पर संक्रमण का प्रसार अधिक है, वहां पर जांच का दायरा बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही वहां दवा किट के वितरण एवं उपचार की व्यवस्थाओं को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। मैनिफ़ोल्ड सिलेण्डरों एवं ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट वाली ऑक्सीजन का संयुक्त कर प्योरिटी वाली ऑक्सीजन मरीजों तक उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है लेकिन आने वाली तीसरी लहर की आशंका के चलते तैयारियां शुरू कर मजबूत प्रबंधन किया जा रहा है।
*वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा*
उन्होंने जिले में जॉइन करने वाले सीएचओ के संबंध में भी जानकारी दी और कहा कि 18 से अधिक आयु एवं 45 से अधिक आयु के लोगों को लगातार वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है । जिन गांवों में डेथ होने की सूचना मिलते ही रेपिड एंटीजन टेस्ट व सैम्पलिंग कराने की कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। उन्होंने जिले के ब्लॉकबार गांवों में आने वाले एक्टिव केसेज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीण इलाकों में संक्रमण के मामले आये है वहां डोर टू डोर सर्वे करवाकर आईएलआई मरीजों को भी दवाई उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के फैलाब को नियंत्रण करने हेतु मजबूत इंताजामात किये गए है। उन्होंने तूफान से बचाव की तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने अवगत कराया कि जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने की नई रणनीति बनाकर ब्लॉकबार टीमें गठित की गई हैं, जोकि आने वाले दिनों में संदिग्ध रोगियों की ट्रेकिंग और ट्रीटमेंट के लिए परिवारों के घर-घर सर्वे का काम कर रही है। इससे अधिक पॉजिटिव केस वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां कंटेनमेंट जोन और नो-मूवमेंट को और अधिक सख्ती से लागू किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न स्रोतों से 200 से अधिक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध हो जाएंगे जिनसे ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ी है।
इस अवसर पर विधायक बाड़ी गिर्राज सिंह ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान,एडीएम नरेंद्र कुमार वर्मा,डीएसओ सौरभ जैन,सीएमएचओ डॉ गोपाल प्रसाद गोयल,पीएमओ डॉ समरवीर सिकरवार,सीडीईओ सियाराम मीणा ,जलदाय,बिजली विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।