*जिला प्रशासन की निगरानी में अवैध मिट्टी की खुदाई करते हुए दो जेसीबी मशीन को किया गया जप्त एवं की जाएगी सख्त कार्यवाही*
जिला धौलपुर राजस्थान

*जिला प्रशासन की निगरानी में अवैध मिट्टी की खुदाई करते हुए दो जेसीबी मशीन को किया गया जप्त एवं की जाएगी सख्त कार्यवाही*
धौलपुर,13 मई। कोविड महामारी से उत्पन्न समस्याओं के चलते जिला प्रशासन द्वारा कोविड नियंत्रण हेतु पुख्ता प्रबंधन किया गया है साथ ही अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर भी प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में बिना अनुमति के अवैध उत्खनन का कार्य करने वाले लोगों पर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। एक ओर जहां लगातार रेत माफिया नदी नालों में गड्ढे खोदकर जेसीबी के माध्यम से रेत निकाल रहे हैं, तो वहीं ठेकेदारों द्वारा भी निजी जमीन पर अवैध रूप से मिट्टी व मुरुम की उत्खनन का कार्य जोरों पर हैं जिसकी रोकथाम हेतु निगरानी रखते हुए अवैध खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा साइलेंटअभियान चलाया जा रहा है ताकि अवैध खनन करने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जा सके। क्षेत्र में खनन विभाग द्वारा मिटटी खनन के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है। जिला प्रशासन अवैध मिट्टी खनन को लेकर गंभीर है।
जिला कलक्टर के निर्देशन में गठित टीम एसडीएम भारती भारद्वाज एवं तहसीलदार भगवत शरण त्यागी मय जाब्ता मौके पर पहुँचकर शारदे स्कूल से आगे ग्राम महमदपुर में अवैध मिट्टी खुदाई करते हुए दो जेसीबी मशीन मय चालक जब्त करने की कार्यवाही की गई। जेसीबी चालकों को पुलिस के हबाले कर दिया ।
अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मौके पर एसडीएम भारती भारद्वाज,तहसीलदार भगवत शरण त्यागी,राजस्व विभाग सहित निगरानी दल व निहालगंज पुलिस दल उपस्थित रहा ।