*मैहर में दिखी हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल,75 वर्षीय वृद्ध महिला की पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार मुस्लिम युवकों ने किया अंतिम संस्कार*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*मैहर में दिखी हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल,75 वर्षीय वृद्ध महिला की पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार मुस्लिम युवकों ने किया अंतिम संस्कार*
💥 *जनता की आवाज* 💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*मैहर :* सतना जिला के मैहर के पुरानी बस्ती में मानवता की एक नई मिसाल सामने आई है जहां एक हिंदू महिला जिसकी उम्र 75 वर्ष थी उसका अंतिम संस्कार मुस्लिम युवकों द्वारा पूरे हिंदू रीति रिवाजों के साथ किया गया है।
मामला कुछ ऐसा है कि मैहर में रहने वाली एक 75 वर्षीय महिला जो रिटायर्ड बैंक कर्मचारी थी उसकी बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। मृत्यु के कई घंटे के पश्चात उसकी लाश वैसे के वैसे ही पड़ी रही लेकिन कोई भी जानकार पास नहीं आया।
जब इसकी जानकारी आसपास के मुस्लिम युवकों को लगी तो उन्होंने जात पात ना देखते हुए मानवता के नाते उसके शव को कंधा देकर शमशान तक ले जाकर पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ उसका अंतिम संस्कार किया।
मुस्लिम युवकों का कहना है कि हम सब भारतीय हैं और हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब भाई भाई हैं और मानवता के नाते हमने यह सब किया।
*सतना जिला से ब्यूरो चीफ ऋतिक साहू की रिपोर्ट✍️✍️✍️✍️✍️*