कुंवरपुर परिक्षेत्र वन संपदा पर डाका जिम्मेदारों पर उठे सवाल
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

कुंवरपुर परिक्षेत्र वन संपदा पर डाका जिम्मेदारों पर उठे सवाल
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
भरतपुर (एमसीबी)।
छत्तीसगढ़ राज्य के जिला एमसीबी के भरतपुर उप वन मंडल, जनकपुर परिक्षेत्र अंतर्गत कुंवरपुर परिसर के दक्षिण चाटी क्षेत्र में इन दिनों अवैध कटाई जोर-शोर से जारी है। यहाँ साल और हल्दू जैसे बहुमूल्य वृक्षों की लकड़ी की कटाई लगातार हो रही है,
जिससे प्राकृतिक संपदा को भारी नुकसान पहुँच रहा है।
स्थानीय लोगों और जागरूक नागरिकों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मिलीभगत कर शासकीय संपत्तियों की रक्षा करने में पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं।
यही वजह है कि जंगलों की हालत दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है।
अधिकारियों पर गंभीर आरोप
वन मंडल महेंद्रगढ़ के प्रभारी अधिकारियों पर लगातार आरोप लग रहे हैं।

शिकायतें कई बार उच्च स्तर पर पहुँचाई गईं, लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि सरकार और वन विभाग के दावों के बावजूद जमीनी स्तर पर हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
विभाग की नाकामी उजागर
* अतिक्रमण रोकने में विफलता
* मजदूरी भुगतान में गड़बड़ी
* चौकीदार मजदूरी भुगतान लंबित
* पालन-पोषण और संरक्षण की योजनाओं का अभाव
इन सभी बिंदुओं पर वन विभाग की निष्क्रियता साफ झलकती है।
जनता की माँग – हो सख्त कार्यवाही
ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि ऐसे लापरवाह व भ्रष्ट कर्मचारी-अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
यदि जल्द ही कदम नहीं उठाए गए तो जंगलों की स्थिति और खराब होगी और प्रदेश की बहुमूल्य हरियाली पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।




