जिले का फरार स्थायी वांरटी को बरही पुलिस ने दो मोटर सायकिल सहित घटना के चंदे घंटो बाद किया गिरफ्तार
उमरिया जिला मध्य प्रदेश

जिले का फरार स्थायी वांरटी को बरही पुलिस ने दो मोटर सायकिल सहित घटना के चंदे घंटो बाद किया गिरफ्तार
(पढिए जिला उमारिया ब्यूरो चीफ दीपक विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश उमरिया जिले का फरार स्थायी वांरटी को बरही पुलिस ने चोरी गयी दो मोटर सायकिल सहित घटना के चंदे घंटो बाद किया गिरफ्तार
दिनांक – 03.04.2024
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ श्री के.पी. सिंह के व्दारा लगातार अपराध एवं अपराधियो की धडपकड हेतु निर्देशित किया गया है
दिनांक 01/04/2024 को सत्यनारायण वंशकार पिता संतोष वंशकार निवासी बरही के व्दारा विजयराघवगढ रोड बरही सीटू तिवारी की दुकाने के सामने से अपनी मोटर सायकिल क्रमांक एम.पी. 21 एम.क्यू. 1907 कीमती 60000 रुपये की चोरी हो जाने रिपोर्ट थानें दर्ज करायी थी एवं नगर परिषद बरही कार्यालय के सामने से मोटर सायकिल क्रमांक एम.पी. 21 एम.जी. 5715 के मोटर सायकिल चोरी होने की रिपोर्ट भी संजीव सिंह चंदेल ने दिनांक 02/04/2024 को दर्ज करायी थी जिसे बरही ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में तत्काल एक टीम गठित कर चोरी गयी मोटर सायकिल की तलाश हेतु रवाना किया जो बरही कस्बा में एवं आस आस के गांवो मे मोटर सायकिल की तलाश की गयी।
जो मुखबिर सूचना पर संदेही रिंकू उर्फ दिनेश तिवारी पिता सुरेन्द्र तिवारी निवासी कुनिया से पूंछतांछ करने पर बताया कि मेरे व्दारा विजयराघवगढ रोड बरही सीटू तिवारी की दुकाने के सामने से एक मोटर सायकिल चोरी की है जो कुनिया में मंदिर के पास छिपाकर रखी है ।
नगर परिषद कार्यालय बरही के सामने से चोरी गयी मोटर सायकिल को श्री बाबू क्रेसर के पीछे छिपाकर रखा हूं आरोपी से दोनो मोटर सायकिले बरामद कर आरोपी के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , उप निरी. विनोदकांत , स.उ.निरी.रामसखा वर्मा, आर. विवेक श्रीवास्तव , वाहन चालक संजय पाडेय आदि थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।