*सीएमएचओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसमोहनी का किया निरीक्षण*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

सीएमएचओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसमोहनी का किया निरीक्षण
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/11 मई 2022/
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. एस. पांडे ने दिन बुधवार को जनपद पंचायत बुढार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसमोहनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसमोहनी में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराया जाए तथा किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना मरीजों को ना करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्राथमिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. एस. पांडे ने प्राथमिक स्वास्थ्य में उपलब्ध दवाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए ताकि मरीजों को समय पर दवाइयां उपलब्ध हो सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी वार्ड, पंजीयन कक्ष सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण किया।




