*एसडीएम जैतहरी डेहरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लिया जायजा*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

एसडीएम जैतहरी डेहरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लिया जायजा
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/13 जनवरी 2022/
एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम, बीपीएम मार्को सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित था।
एसडीएम डेहरिया ने सामुदायिक स्वा. केन्द्र जैतहरी के स्टॉफ के संबंध में जानकारी ली गई तथा स्टॉफ में उपस्थित औषधियों, ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एम्बुलेंस, कोविड वार्ड, कोविड केयर सेन्टर का मौका निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य अधिकारियों से विस्तृत चर्चा करते हुए आवष्यक निर्देश दिए गए।
एसडीएम डेहरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित एनआरसी का निरीक्षण किया गया, जिसमें वर्तमान में 2 बच्चे भर्ती मिले, जबकि एनआरसी जैतहरी में कुल 10 बेड है, परन्तु बच्चे एनआरसी तक नहीं पहुंच रहे है, इसके संबंध में ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर और सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि सैम बच्चों को एनआरसी में भर्ती कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाए। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि विकासखण्ड जैतहरी में 46 सैम बच्चे हैं। एसडीएम डेहरिया ने सैम बच्चों को स्वास्थ्य हित के उद्देश्य से बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क कर एनआरसी में भर्ती कर शासन के निर्देशानुसार आवश्यक सुविधाएं देने के संबंध में निर्देश दिए गए।