*कोरोना वायरस पड़े ना भारी बिना मास्क पहन लोगों पर हो रही चालानी कार्यवाही*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

कोरोना वायरस पड़े ना भारी बिना मास्क पहन लोगों पर हो रही चालानी कार्यवाही
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
उच्च अधिकारियों से आदेश मिलने पर यातायात पुलिस द्वारा अनूपपुर जिले के कई थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों को दरकिनार कर सफर करने वालो के साथ ही कोरोना गाईड लाईन का पालन न करने वाले लोगों पर लगातार कार्यवाही की जा रही जिसमें,बिना मास्क के घूमने वाले 135 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 13500/- रुपये समन शुल्क की राषि वसूली गई साथ ही 15 वाहनों पर एमबीएक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 7500 की राशि वसूल की गई।
वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 21000 रुपये समन शुल्क हुए वसूल
छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना कि तीसरी लहर को देखते हुए जिले के बॉर्डर व अन्य कई स्थानों पर यातायात व्यवस्था में सुधार कराने हेतु व बिना मास्क सफर करने वालों पर भी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए गए जिस पर यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमारे द्वारा टीम बनाकर जिले के कई थाना क्षेत्र में अपनी टीम भेजी गई जिनमें चेकिंग प्रभारी एएसआई रवि शर्मा , सउनि.उमेशसिंह ,प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक मो. रिजवान आरक्षक मनीष सिंह, विक्रम सिंह चेकिंग अभियान में शामिल रहे।जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले 15 वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए 7500 रुपए समन शुल्क के रूप में वसूल किए गए।
यातायात प्रभारी द्वारा बिना मास्क के सफर कर रहे 135 ब्यक्तियों के काटे गए चालान
यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमारे द्वारा बताया गया कि बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाकर बिना मास्क,लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, बिना दस्तावेज के साथ चलने व यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं साथ ही लोगों को हिदायत दी जा रही की कोरोना काल को देखते हुए मास्क हेलमेट सहित अपने वाहनों के समस्त दस्तावेज व सीट बेल्ट लगाकर सफर करें। यातायात चेकिंग प्रभारी के द्वारा विभिन्न स्थान चिन्हित करते हुए वाहन चेकिंग के माध्यम से बिना मास्क लगाए व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के द्वारा कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए आमजन से अपील कि गई है कि बिना मास्क के घर से बाहर न निकले एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।