*युवाओं में कोरोना वैक्सीन लगवाने का बढ़ा रुझान*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

युवाओं में कोरोना वैक्सीन लगवाने का बढ़ा रुझान
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट
अनूपपुर / डोला
कोरोना वायरस के खिलाफ अब युवा मैदान में उतर गए जहाँ पर कोरोना की स्थिति को देखते हुए और तीसरी लहर की संभावना भी प्रबल होने के चलते वैक्सीन लगवाने के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा हुआ है शासकीय कन्या स्कूल राजनगर परिसर में कोरोना वैक्सीन लगवाने आ रहे युवाओं की भीड़ देखकर यही पुष्टि होती है सोमवार को 200 युवाओं को वैक्सीन लगाई गई।
वालेंटियर द्वारा वैक्सिंग लगवाने के लिए गांव गांव जाकर लोगों को किया जा रहा प्रेरित
जिस तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा है उतना ही लोगों में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जोश भी बढ़ा है अब तो युवाओं को भी इसका टीका लग रहा है रोज उत्साह के साथ लंबी लाईन में लगकर वे टीकाकरण करा रहे हैं लाइनों में युवाओं को देखकर लगता है कि उन्होंने तो कोरोना को मात देने की ही ठान ली है युवाओं के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वैक्सीन लगवाने के लिए जैसे ही शासकीय कन्या स्कूल राजनगर में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होती है थोड़ी ही देर बाद रजिस्ट्रेशन फुल हो जाता है साथ ही दूसरी ओर वैक्सीन लगवाने आए कई युवा अपनी परेशानी भी बताते हैं।
तीनों नगर परिषद के लोग व ग्रामीण अंचल से आने लोगों के कारण वैक्सीन में आ रही कमी
नगर परिषद डोला, नगर परिषद डूमर कछार एवं आसपास के ग्रामीणों से आए हुए युवाओं ने कहा कि दूर से आने पर रजिस्ट्रेशन फुल हो जा रहा है क्योंकि वैक्सीन क्षेत्र के हिसाब से कम आ रहा है जिससे यहाँ आने के बाद भी हमारा रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है एवं हम तीन दिन से लगातार आ रहे हैं लेकिन वैक्सीन की कमी होने के कारण हम लोगो को वैक्सीन नहीं लगाई गई।
कोरोना को हराने के लिए इस महामारी के समय अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना से मुक्त कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग नगर परिषद के कर्मी एवं कोरोना वॉलिंटियर कर रहे हैं दिन रात सेवा लगातार स्वास्थ्य विभाग के कर्मी तपती धूप में बैठकर वैक्सीनेशन का कार्य कर रहे है वहीं दूसरी ओर सुचारू रूप से कार्य करने के लिए नगर परिषद बनगवां (राजनगर ) एवं कोरोना वॉलिंटियर के कर्मी रजिस्ट्रेशन से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीनेशन करवा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी
सीएचओ रिचा सिंह, एएनएम उर्मिला मंडल, संतोष सिंह, सावित्री सिंह, सुपरवाइजर केशव मरावी, कोरोना वॉलिंटियर सुमिता शर्मा, अमित सेन गुप्ता बी एल सिंह,पंकज विश्वकर्मा जितेंद्र पनिका एवं नगर परिषद बनगवां राजनगर के कर्मी अश्वनी यादव, आकाश,अनूप गुप्ता, मनजीत, अभय,स्वरुप सेन गुप्ता, भावना श्रीवास्तव योगेंद्र गुप्ता
की अहम भूमिका रही हैं।