जिला जबलपुर में पारस वेयर हाउस सहजपुर में भंडारित मूँग की कृषि अधिकारियों ने की जाँच
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिला जबलपुर में पारस वेयर हाउस सहजपुर में भंडारित मूँग की कृषि अधिकारियों ने की जाँच
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द का उपार्जन हेतु सहजपुर स्थित पारस वेयर हाउस को लेकर वायरल हुये वीडियो के आधार पर आज मंगलवार को कृषि अधिकारियों की टीम ने इस खरीदी केंद्र की जाँच की।

उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास रवि आम्रवंशी के मुताबिक किसानों की मौजूदगी में की गई जांच के दौरान गोदाम में रखे मूँग के चार स्टेक से अलग-अलग सेम्पल लेकर सर्वेयर से परीक्षण कराया गया। उन्होंने बताया कि सभी स्टेकों में भंडारित स्कंध शासन द्वारा निर्धारित उपार्जन नीति के अनुरूप मानक स्तर का पाया गया।
जाँच के दौरान खरीदी केंद्र पर रखा एक किसान का स्कंध अमानक पाया गया, जिसे वापस किया जाकर अपग्रेडेशन कराकर लाने हेतु निर्देशित किया गया । जांच के दौरान भंडारित सभी स्टेक में टैग भी लगे पाये गये।

जाँच दल में अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ. इंदिरा त्रिपाठी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पाटन श्रीकांत यादव, कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री निधि भलावी, सुषमा कुलेश एवं एस के परतेती शामिल थे।




