छात्रा ने अपने माता-पिता के साथ-साथ गांव का नाम भी किया रोशन
जिला दमोह मध्य प्रदेश
छात्रा ने अपने माता-पिता के साथ-साथ गांव का नाम भी किया रोशन
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू की खास खबर)
जिला दमोह की बटियागड़ तहसील के एक छोटे से गांव बेला से छात्रा खुशबू पिता ब्रजेश कुर्मी ने 500 में से 473 अंक लाकर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है
अपने गांव और विद्यालय का नाम रोशन किया है परिवारजन ग्रामीणजन और विद्यालय स्टाफ द्वारा आज छात्रा का विद्यालय में पुष्पु गुच्छ उपहार देकर एवम मिठाई लिखा कर सम्मान किया गया और उज्ज्वल भविष्य की कामना का आशीष प्रदान किया ।
जिसमे विद्यालय प्राचार्य के के पटेल शिक्षक श्री एचपी विश्वकर्मा श्री जलज नयन सोनी
श्री आरएस गर्ग श्री बृजेश कुमार पटेल श्री मुकेश कुमार कुर्मी श्रीमती वर्षा पटेल मो जावेद खान श्री अखिलेश दहायत श्रीमती जयंती कुर्मी श्रीमती सुनीता लोधी श्री हर्षित सेन एवं समस्त स्टाफ के साथ परिवारजन एवम ग्रामीणजन की उपस्थिति रही।