*सतना जिला के जनता का कहना है कि जिला पंचायत खुद ही भ्रष्टाचार के घेरे में हैं इसलिए नहीं कर रहा है कोई कार्यवाही और जनता दर-दर की खा रही है ठोकर*
जिला सतना मध्य प्रदेश

*सतना जिला के जनता का कहना है कि जिला पंचायत खुद ही भ्रष्टाचार के घेरे में हैं इसलिए नहीं कर रहा है कोई कार्यवाही और जनता दर-दर की खा रही है ठोकर जी हां देखिए मामला*
सतना जिला जनपद पंचायत रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाबूपुर के सरपंच एवं सचिव कर रहे हैं खुलेआम भ्रष्टाचार नाली निर्माण एवं पीसीसी रोड का पैसा कई महीना पहले आया था
लेकिन आज तक नाली का निर्माण नहीं किया गया और ग्राम पंचायत से पैसा भी निकाल लिया गया
ऐसा लोगों ने लगाया आरोप लेकिन बाबूपुर का जनता का कहना है की यह कोई पहली खबर नहीं है ऐसे कई शिकायत जिला पंचायत में की गई थी और खबरें चलाई गई थी
लेकिन आज तक जिला पंचायत खुलेआम भ्रष्टाचार गिरे में खुद है तो कार्यवाही क्या होगी ऐसा ग्राम पंचायत बाबूपुर की जनता ने लगाया आरोप जब ऊपर के अधिकारी ही भ्रष्ट हो तो आम जनता का क्या कर सकती है
*सतना जिला से ब्यूरो चीफ अनिल तिवारी की रिपोर्ट*