*तहसील मनेंद्रगढ़ एसडीएम की तानाशाही के खिलाफ पत्रकारों ने खोला मोर्चा, झुके एसडीएम विश्राम गृह के बैठक कक्ष का खुलवाया ताला*
तहसील मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया छत्तीसगढ़

*मनेंद्रगढ़ एसडीएम की तानाशाही के खिलाफ पत्रकारों ने खोला मोर्चा, झुके एसडीएम विश्राम गृह के बैठक कक्ष का खुलवाया ताला*
*पत्रकारों की आवाज*
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़
हलचल आज की
मनेंद्रगढ़! एसडीएम मनेंद्रगढ़ की तानाशाही रवैया को लेकर मंगलवार को स्थानीय पत्रकारों ने मोर्चा खोलकर धरने पर बैठ गए आखिरकार एसडीएम को झुकना पड़ा और पत्रकारों के समक्ष आकर विश्राम गृह के बैठक कक्ष का ताला खुलवाया !
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम मनेंद्रगढ़ के निर्देश पर स्थानीय विश्राम गृह के बैठक कक्ष में ताला लगा दिया गया है! एसडीएम के निर्देश के बाद ही उक्त बैठक कक्ष का ताला विश्राम गृह केयर के द्वारा खोला जाता है !
जबकि प्रदेश के किसी भी शासकीय विश्राम गृह के बैठक कक्ष में ताला नहीं लगा होता है वह बराबर खुला रहता है! लेकिन मनेंद्रगढ़ एसडीएम विश्राम गृह के बैठक कक्ष में ताला लगवा कर रखे हैं बिना उनके अनुमति के ताला खोलना संभव नहीं है ।
मंगलवार को विश्राम गृह के बैठक कक्ष में स्थानीय पत्रकारों ने एक आवश्यक बैठक रखी थी उसके लिए एसडीएम से ताला खुलवाने की मांग कर रहे थे ! लेकिन एसडीएम ने ताला खुलवाने से मना कर दिया
जिससे नाराज होकर स्थानीय पत्रकार विश्राम गृह के ही बैठक कक्ष के सामने धरने पर बैठ गए ! पत्रकारों के धरने पर बैठने की जानकारी शहर में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते
पत्रकारों के समर्थन में जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दल के लोग पहुंचने लगे यहां तक की मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल एवं भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों को एसडीएम से बात कर पत्रकारों से चर्चा करने के लिए कहा गया !
एसडीएम टीएल की बैठक में बैकुंठपुर गए हुए थे वहां पर भी कलेक्टर के संज्ञान में बात आने पर कलेक्टर को भी उनके द्वारा विश्राम गृह का कक्ष खुलवाने की गलत जानकारी दी गई !
कलेक्टर द्वारा भी एसडीएम को पत्रकारों से बात करने के लिए कहा गया था! लेकिन एसडीएम अपनी हठधर्मिता के कारण वे बैकुंठपुर से आकर सीधे अपने ऑफिस में चले गए पत्रकारों से बात करना उचित नहीं समझा !
काफी देर के बाद एसडीएम विश्राम गृह पहुंचे और पत्रकारों से बात कर विश्राम गृह के बैठक कक्ष का ताला खुलवाया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा रजिस्टर में एंट्री करने की बात कर बैठक करने की अनुमति दी !
पत्रकारों के धरने को समर्थन देने वाले भाजपा के पूर्व मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जयसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, निर्दलीय पार्षद श्याम सुंदर पोद्दार, कांग्रेसी पार्षद नागेंद्र जायसवाल, मोहम्मद शाहिद, कैट व्यापारी संगठन के संजय पोद्दार, कमल केजरीवाल, एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के सदस्य, पार्षद सरजू यादव, बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष परमीत सिंह लवी, चंद्रकांत चावड़ा, हाफिज मेमन, राहुल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दल के लोग पहुंचे हुए थे ! पत्रकारों ने समर्थन देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताया है तथा भविष्य में इसी तरह का सहयोग करने की अपेक्षा की है !
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश