भरतपुर विकासखंड अंतर्गत कोइलारा पंचायत में 14 वां वित्त की राशि का किया गया दुरुपयोग
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भरतपुर विकासखंड अंतर्गत कोइलारा पंचायत में 14 वां वित्त की राशि का किया गया दुरुपयोग
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत कोइलारा ग्राम पंचायत में 14वां वित्त की राशि का दुरुपयोग किया गया है
जिसमें ग्राम वासियों की आरोप है कि शासन की
महत्वपूर्ण योजनाओं की पैसा का बंदर बांट किया जा रहा है
ग्राम पंचायत कोयलारा में सरपंच सचिव इंजीनियर रोजगार सहायक की मिली भगत से यह भ्रष्टाचार हो रहा है
ग्राम वासियों का कहना है कि 14वें वित्त की जितना राशि हरण किया गया है उसमें 80 परसेंट पर भ्रष्टाचार हुआ है और 20% का काम हुआ है
ग्राम वासियों का आरोप है कि लोगों को किसी भी प्रकार की जानकारी है
ग्राम पंचायत कोयलारा में कंप्यूटर की जानकारी पूछा गया तो बताया कि आपने घर में लेकर ग्राम पंचायत की काम करता है
आपरेटर
दूसरी बात सचिव से उपस्थि पंजी आपरेटर की देखने की बात कही गई तो बोला बना नहीं है
ग्राम पंचायत कोइलारा सरपंच को किसी तरह की जानकारी नहीं है पैसे कैसे आहरण हुआ है
इसमें किसी बैठे अधिकारी की हाथ है यह आरोप है जनता की मांग है कि ऐसे अधिकारी के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए