भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत (सामुदायिक-स्वास्थ्य) शौचालय पर कई पंचायतों में लटका नजर आया ताला
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत (सामुदायिक-स्वास्थ्य) शौचालय पर कई पंचायतों में लटका नजर आया ताला
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत सामुदायिक शौचालय स्वीकृत हुआ था और हर ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय बना था परंतु आज तक किसी भी
ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय चालू
नहीं हुआ सभी में तला लटका
आप फोटो में देख सकते है
आपको साफ नजर आ रहे हैं कि तला लटका हुआ दिखाई देती हैं
जोकि शासन प्रशासन को जानकारी है कि ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय बना हुआ है
बहुत से सामुदायिक शौचालय में अंदर की फिटनेस अधूरी पड़ी हुई है उस पर शासन किसी भी प्रकार की कोई निगरानी नहीं कर रही है
चाहे ग्राम पंचायत हो या
विकासखंड हो यह सब कागज में पूर्ण दिखाई दे रहे हैं
अगर धरातल में देखा जाए तो बहुत से सामुदायिक शौचालय अधूरी पड़ी हुई है किसी की व्यवस्था सही नहीं है तो किसी में पानी नहीं है
जोकि जिस ग्राम पंचायत मेला बाजार लगता हो ऐसे जगह की चालू करने की बात कही गई है