भरतपुर वन उपज नाका चांटी बैरियर अधिकारी चौकीदार के भरोसे करवा रहे हैं धन चेकिंग
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़
भरतपुर वन उपज नाका चांटी बैरियर अधिकारी चौकीदार के भरोसे करवा रहे हैं धन चेकिंग
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधें की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर तहसील अंतर्गत वन उपज जांच नाका चांटी बेरियल अधिकारी की मिली भगत से चौकी दरो की भरोसे चल रही है
धन चेकिंग बेरियल में अधिकारी अपनी फॉर्मेलिटी निभाने आते हैं और रजिस्टर में दस्तक करके चौकीदारों के भरोसे छोड़कर अपने-अपने कम में मस्त अधिकारी बेस्ट
वन उपज नाका चांटी बेरियल छत्तीसगढ़ की अंतिम छोर मानी जाती है इसके बाद वहां से शहडोल जिला प्रारंभ हो जाती है
जोकि किसी भी बेरियल में अधिकारी नहीं मिल रहे है जहां भी देखा जाए चौकीदारों की भरोसे ही बैरियर चल रही है
जैसे आबकारी विभाग धन जांच नाका वन उपज की जांच नाका सभी भगवान भरोसे चल रहे हैं
यहां से अभी-अभी शराब पकड़ी गई थी इसके बावजूद भी अधिकारी कर्मचारी मौन दिखाई दे रहे हैं