बरही बुजबुजा सड़क हादसे में एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल, भैंस से टकराई थी बाइक
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

बरही बुजबुजा सड़क हादसे में एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल, भैंस से टकराई थी बाइक
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
जीजा साले घायल एक भाई की हुई मौत
भैंस से टकराई बाइक एक की मौत दो घायल
मध्य प्रदेश जिला कटनी बरही कटनी मार्ग पर सड़क में बैठी भैंस से जा टकराई बाइक हुई जोरदार टक्कर इतनी बेहतर से एक व्यक्ति की दर्दनाक हुई मौत
यह हादसा बरही थाना के अंतर्गत भुज भुज के पास हुआ यह गणना के संबंध में प्राप्त जानकारी मुताबिक
ग्राम बगैहा निवासी इंद्रभान कोरी पिता जग नंदन कोरी उम्र 30 वर्ष अपने पारिवारिक भाई लल्लू राम कोटी उम्र 35 वर्ष पिता प्रेमलाल करी रिश्तेदार सुरेश कोरी पिता गगोली कोरी दमोह के साथ पाप भारी बाजार करने के बाद वापस लौटते समय भुज भुज के पास रोड में बैठी भैंस से उनकी बाइक जा टकराई
इंद्रभान की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि मृतक का भाई लल्लू राम और साला सुरेश घायल हो गए
ग्रामीणों की मदद से 108 वहां से बरही सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया
जहां उनका उपचार जारी है मृतक की बाडी को सरकारी अस्पताल बरही पहुंचा दिया गया है