पवई विधानसभा में साहू समाज का निर्दलीय प्रत्याशी अपनी दावेदारी पेश करेगा आगामी बैठक में प्रत्याशी के नाम पर लगेगी समाज की मोहर
जिला दमोह मध्य प्रदेश
पवई विधानसभा में साहू समाज का निर्दलीय प्रत्याशी अपनी दावेदारी पेश करेगा आगामी बैठक में प्रत्याशी के नाम पर लगेगी समाज की मोहर
(पढिए सागर संभागीय ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह के अंतर्गत आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर साहू समाज की बैठक हुई संपन्न, किसी भी पार्टी से टिकट मिलने की कही बात, नही तो साहू समाज का निर्दलीय प्रत्याशी पवई विधानसभा में करेगा अपनी दावेदारी पेश आगामी बैठक में प्रत्याशी के नाम पर लगेगी समाज की मोहर
खबरों में हम बात कर रहे हैं जनपद पंचायत शाहनगर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बोरी और सलैया के बीच में स्थित हिनौती धाम की जहां पर आज साहू समाज की बैठक रखी गई जिसमें पूरी पवई विधानसभा से लेकर पूरे पन्ना जिला के साहू एकत्रित हुए
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरिशंकर साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज दमोह, एडवोकेट जयशंकर साहू पवई जिला अध्यक्ष साहू समाज पन्ना, मनोज कुमार साहू युवा जिला अध्यक्ष साहू समाज पन्ना, लखन साहू जिला प्रवक्ता साहू समाज पन्ना, काशीराम साहू शाहनगर, रामकुमार साहू तहसील अध्यक्ष साहू समाज शाहनगर, शरण लाल साहू हर्षवर्धन साहू अमदरा,और सभा में उपस्थित पूरे पन्ना जिला के साहू समाज का हजारों की संख्या में समुदाय बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रहा
सभी ने अपने-अपने विचार रखते हुए संगठन की बात कही और किसी भी पार्टी से टिकट मिलने की उम्मीद भी जताई और कोई भी पार्टी अगर टिकट नहीं देती है तो साहू समाज अपना प्रत्याशी पवई विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में घोषित करेगी
हरिशंकर साहू जी ने कहां की हमारी समाज को लोग सम्मान की दृष्टि से नहीं देखते हैं कोई भी राजनीतिक पार्टी हो केवल हम लोगों को इस्तेमाल किया जाता है और इसी के चलते हम अपना सम्मान बनाए रखने के लिए अपना उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में खुद उतारेंगे
साहू समाज की आगामी बैठक बहुत ही जल्द किसी भी स्थान में रखी जानी है अब देखने वाली बात यह होगी कि इतनी बड़ी समुदाय को कोई भी राजनीतिक पार्टी अपना उम्मीदवार बनाती है या फिर साहू समाज अपना उम्मीदवार मैदान में खुद उतारेगी
एक तरफ पूरे पवई विधानसभा में विभिन्न दल अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं अब राजनीतिक पार्टी किसके नाम पर अपनी मोहर लगाती है या फिर पवई विधानसभा चुनाव में यह मुकाबला त्रिकोणीय देखने को मिल सकता है