*बाणगंगा में मकर संक्रांति पर 5 दिवसीय मेले के आयोजन का निर्णय*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश
बाणगंगा में मकर संक्रांति पर 5 दिवसीय मेले के आयोजन का निर्णय
जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/6 जनवरी 2023/
कलेक्टर कार्यालय के कक्ष में दिन शुक्रवार को कलेक्टर वंदना वैद्य की अगुवाई में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाला बाणगंगा मेला 5 दिन का लगाया जाए तथा कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए
मेले में आने वाले मेला प्रेमी, व्यापारी, एवं अन्य लोग कोविड के गाइड लाइनों का अक्षरस:पालन करें, मास्क एवं सेनेटाइजर का आवश्यक रूप से उपयोग कर ही मेला प्रागंण में प्रवेश करें तथा मेले की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दायित्व सौंपा गया।
वहीं मेला में यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद बनाने के लिये यातायात पुलिस को दायित्व दिया गया। मेले में स्वास्थ्य सुविधा,बिजली, सुरक्षा,पेयजल की व्यवस्था आदि अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की व्यवस्था एवं मेला को आकर्षक रूप प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा सहित आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।