*अवैध कार्य करने वाले सावधान पुलिस अधीक्षक ने चलाया मास्टर अभियान, गलत कार्य पर होगी ताबड़तोड़ कार्यवाही*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश
अवैध कार्य करने वाले सावधान पुलिस अधीक्षक ने चलाया मास्टर अभियान, गलत कार्य पर होगी ताबड़तोड़ कार्यवाही
अवैध रेत उत्खनन को रोकने पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल का मास्टर अभियान
अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
05 ट्रैक्टर टाली, 01 मिनी ट्रक एवं 01 जेसीबी मशीन जप्त
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूूूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में अवैध रेत उत्खनन के संबंध में निरंतर प्राप्त हो रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा थाना प्रभारियों को अवैध रेत उत्खनन के स्थान चिन्हाकिंत करते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस संबंध में दिन बुधवार दिनांक 28 सितम्बर 2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भेडवानाला के किनारे थाना रामनगर में रेत का अवैध उत्खनन किया जाता है।
इस सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रामनगर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
थाना रामनगर अंर्तगत कार्यवाही हेतु गठित विशेष टीम के द्वारा दिनांक 28.09.2021 के 17ः00 बजे ग्राम भेडवानाला के किनारे को चिन्हित कर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की गई। रेड के दौरान जेसीबी(कटर पिलर) मशीन से अवैध रेत उत्खनन कर मिनी ट्रक में परिवहन हेतु लोड किया जा रहा था। उपरोक्त पोकलेन एवं मिनी ट्रक को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 379, 414, 34 एवं म.प्र.खनिज अधि. की धारा 4/21 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
इसी अनुक्रम थाना बिजुरी में अवैध रेत का परिवहन करने पर आरोपी रामप्रसाद चन्द्रा निवासी कुदरी थानगांव के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 379, 414 एवं म.प्र.खनिज अधि. की धारा 4/21 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। थाना कोतमा में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने पर अज्ञात व्यक्यिों के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 379 एवं म.प्र.खनिज अधि. की धारा 4/21 एवं 77/177, 18 म.प्र. अवैध खनन परिवहन अधिनयम भंडारण 2006 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
एवं थाना कोतवाली में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने पर तीन आरोपियों 1.रविन्द्र राठौर उम्र 25 वर्ष निवासी सोनमौहरी, 2. रोहित कहार उम्र 25 वर्ष निवासी अमगंवा एवं 03. राजाराम केवट उम्र 32 वर्ष निवासी अमगंवा के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 379, 414 एवं म.प्र.खनिज अधि.की धारा 4/21 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में अनूपपुर पुलिस के द्वारा कुल 05 ट्रैक्टर, 01 मिनी ट्रक एवं 01 जेसीबी मशीन जप्त की गई है।
अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही से रेत के अवैध उत्खनन में निष्चित रूप से अंकुष लगेगा।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल, एसडीओपी अनूपपुर, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अजय बैगा, थाना प्रभारी बिजुरी निरीक्षक राकेश उईके एवं थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक राकेश वैस व उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।